नई दिल्ली: बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) के एमपी अश्विनी कुमार चोपड़ा ने इंटरटेनर सपना चौधरी के खिलाफ एक बेहद विवादास्पद बयान दिया था जिसके जवाब में सपना ने कहा है कि सामने वाले के बोलने से उसकी मानसिकता का पता चलता है. सपना ने आगे कहा कि वो एक इंटरटेनर हैं और वो अपने काम पर ध्यान देती हैं.


चोपड़ा ने सपना को कहा था ठुमके लगाने वाली
हरियाणा के करनाल से बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) के एमपी अश्विनी कुमार चोपड़ा ने इंटरटेनर सपना चौधरी को लेकर कल बेहद विवादास्पद बयान दिया था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में जो ठुमके लगाने वाले जो हैं वो ही ठुमके लगाएंगे, ये उनको देखना है की ठुमके लगाने हैं या चुनाव जीतना है.





सपना को नहीं चाहिए माफी
इसी से जुड़े एक सवाल के जवाब में सपना ने कहा कि वो (अश्विनी कुमार) एक वरिष्ठ व्यक्ति हैं और सपना को किसी माफी की ज़रूरत नहीं है. आपको बता दें कि सपना के कांग्रेस से जुड़ने की ख़बरों के बाद बीजेपी के सांसद अश्विनी ने सपान और कांग्रेस को लेकर ये आपत्तिजनक बयान दिया था.




सपना ने जमकर की है कांग्रेस की तारफी
बिग बॉस में प्रतिभागी रह चुकी सपना चौधरी 22 जून को कांग्रेस मुख्यालय पहुंची थी. जहां उनकी मुलाकात यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से तो नहीं हो पाई लेकिन उन्होंने कांग्रेस पार्टी की जमकर तारीफ की. उन्होंने तब एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा था कि फिलहाल वो राजनीति में नहीं आएंगी. वह कांग्रेस पार्टी के लिए प्रचार कर सकती हैं और भविष्य में सक्रिय राजनीति में भी आ सकती हैं. पर सबकुछ भगवान की मर्जी पर निर्भर करता है.

नरेश अग्रवाल ने जया बच्चन कहा था नाचने वाली
फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी महिलाओं के राजनीति में आने पर भद्दे कमेंट्स करने वालों की लंबी फेहरिस्त है. कुछ ही महीने पहने जब समाजवादी पार्टी (सपा) ने जया बच्चन को राज्यसभा भेजने का फैसला किया तो नाराज नरेश अग्रवाल ने जया बच्चन को 'फिल्मों में नाचने वाली' करार दिया.

निरुपम ने ईरानी को कहा था ठुमके लगाने वाली
वहीं कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने एक बार केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बारे में टीवी डिबेट के दौरान कहा था कि आप तो पहले टीवी पर ठुमके लगाती थी, अब बीजेपी में शामिल होने के बाद राजनीतिक विश्लेषक बन गई हैं.