सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर ने हाल में ही अपना 23वां जन्मदिन मनाया. सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम में पर उन्होंने बेहद ही खूबसूरत फोटो डाली है. सारा जन्मदिन के मौके पर भी अपने फेवरेट कलर ब्लैक ड्रेस में दिखीं. मुंबई में जन्मीं सारा ने यूनिवर्सिटी कॉलेज, लंदन से मेडिसिन में ग्रेजुएशन किया है. सारा तेंदुलकर नेचुरल ब्यूटी हैं और वह एलिगेंट स्टाइल के लिए जानी जाती हैं.



सहारा कप पर पड़ा नाम


1996 में वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद बीसीसीआई ने सचिन तेंदुलकर को भारतीय क्रिकेट टीम का नया कप्तान बनाया. सचिन ने बतौर कप्तान 1997 में पहला टूर्नामेंट सहारा कप जीता था. उसी साल सारा का भी जन्म हुआ. आपको यह जानकार हैरानी होगी कि सारा का नाम क्रिकेट के एक लोकप्रिय टूर्नामेंट सहारा कप के नाम पर रखा गया है.




इसके अलावा सारा के जन्म से एक और मजेदार किस्सा जुड़ा हुआ है. 1990 में सचिन ने मात्र 17 साल की उम्र में मैनटेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच शतक जड़ा था. उन्हें पुरस्कार में एक शैंपेन की बोतल मिली थी. उस समय सचिन 18 साल के कम उम्र के थे तो उन्होंने बोतल नहीं खोली. जब आठ साल बाद सारा का जन्म हुआ तो सचिन ने यह शैंपेन की बोतल खोली थी.




फिल्मों की शौकीन सारा


सारा को फिल्मों का बहुत शौक है. रणवीर सिंह सारा तेंदुलकर के फेवरेट बॉलीवुड एक्टर हैं और बाजीराव मस्तानी उनकी सबसे पसंदीदा फिल्म है.