Sarabjit Killer Shot Dead: ‘ये न्याय नहीं’, पिता सरबजीत के हत्यारे के मर्डर पर बोलीं बेटी स्वपनदीप, पाकिस्तान पर लगाया आरोप
Sarabjit Killing: पाकिस्तान की जेल में बंद रहे सरबजीत की साल 2013 में कैदियों ने हमला करके हत्या कर दी थी और इसका आरोप अंडरवर्ल्ड डॉन अमीर सरफराज पर लगा था लेकिन उसे बाद में बरी कर दिया गया.
Sarabjit Killer Murder: पाकिस्तान की जेल में भारतीय नागरिक सरबजीत तांबा की हत्या करने वाले अंडरवर्ल्ड डॉन अमीर सरफराज की रविवार (14 अप्रैल) को अज्ञात हमलावरों ने लाहौर में हत्या कर दी. पिता के हत्यारे की हत्या पर बेटी स्वपनदीप कौर का कहना है कि ये न्याय नहीं है. उन्होंने पाकिस्तान पर आरोप लगाते हुए कहा कि सबूत मिटाने के लिए ये मर्डर कराया गया है.
इंडिया टुडे से हुई बातचीत में उन्होंने कहा, “पहले तो मुझे संतुष्टि महसूस हुई, लेकिन फिर मैंने सोचा कि यह न्याय नहीं है. हम तो चाहते थे पता लग सके कि मेरे पिता की हत्या क्यों की गई, उनकी हत्या के पीछे किन लोगों का हाथ था.” स्वप्नदीप ने आगे आरोप लगाया कि सरबजीत और तांबा दोनों की हत्या के पीछे पाकिस्तान सरकार का हाथ है. उन्होंने कहा, "अगर मेरे पिता की हत्या में तीन या चार लोग शामिल थे तो यह वे (पाकिस्तान सरकार) हैं जो उस समय हुई साजिश को छिपाने के लिए उस आदमी (तांबा) की हत्या कर इसे कवर कर रहे हैं."
अमीर सरफराज तांबा को अदालत ने कर दिया था बरी
दरअसल, सरबजीत को आतंकवाद और जासूसी के आरोप में दोषी ठहराया गया था और 26 अप्रैल, 2013 को लाहौर की कोट लखपत जेल में कैदियों ने उन पर हमला कर दिया था, जिसके बाद 1 मई को उन्हें ब्रेन डैड घोषित कर दिया गया और इसके अगले दिन उनकी मौत हो गई. मामले में साल 2018 में एक अदालत ने आरोपी अमीर सरफराज तांबा और मुदस्सर को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया था.
इसके बाद बीते दिन रविवार को तांबा की अज्ञात हमलावरों ने लाहौर में हत्या कर दी. इसको लेकर ब्रिटेन के द गार्जियन की हालिया रिपोर्ट में पाकिस्तानी धरती पर हुई ऐसी कई हत्याओं से भारत को जोड़ा गया. भारत ने इस रिपोर्ट को खारिज कर दिया है.
सरबजीत की बहन ने भाई को बचाने के लिए चलाया था अभियान
सरबजीत की बहन दलजीत कौर ने उनकी रिहाई के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाया था. दलजीत कौर का जून 2022 में निधन हो गया था. जबकि स्वपनदीप और पूनम सरबजीत की बेटियां हैं. इसको लेकर एक फिल्म भी बनी थी जिसमें रणदीप हुड्डा ने सरबजीत और एश्वर्या राय ने दलजीत कौर का किरदार निभाया था.
ये भी पढ़ें: Pakistan: सरबजीत सिंह के हत्यारे को अज्ञात हमलावरों ने गोलियों से भूना, 26/11के मास्टरमाइंड हाफिज का था करीबी