कोलकाता: सीबीआई की विशेष अपराध शाखा ने सारदा चिटफंड घोटाला मामले के संबंध में कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार को आज उसके समक्ष पेश होने के लिए फिर से सम्मन भेजा है. ये सम्मन बुधवार को भेजा गया. सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘हमने उनसे गुरुवार को यहां सीबीआई कार्यालय में पेश होने के लिए कहा है.’’
सीबीआई ने राजीव कुमार को करोड़ों रुपये के घोटाले में गवाह के तौर पर उनसे पूछताछ करने के लिए कई नोटिस भेजे हैं. राजीव कुमार अभी पश्चिम बंगाल अपराध अन्वेषण विभाग में अतिरिक्त महानिदेशक हैं. हालांकि, वह सीबीआई के समक्ष पेश नहीं हुए तथा उन्होंने हर बार और वक्त मांगा. राजीव कुमार के छुट्टी पर जाने को लेकर सीबीआई अधिकारी ने कहा कि ‘‘चाहे वह छुट्टी पर हों या नहीं, लेकिन इसका हमारे सम्मन पर जवाब देना या उसे छोड़ने के बीच कोई संबंध नहीं है.’’
सीबीआई ने करोड़ों रुपये के रोज वैली पोंजी घोटाले में भी राजीव कुमार को तलब किया है. इस बीच, कलकत्ता हाई कोर्ट ने बुधवार को सारदा चिटफंड घोटाले के मामले में राजीव कुमार की अग्रिम जमानत अर्जी पर बंद कमरे में सुनवाई की. राजीव कुमार के वकील ने इसके लिए अपील की थी जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया. जस्टिस एस मुंशी और जस्टिस एस दासगुप्ता की खंडपीठ ने राजीव कुमार की गिरफ्तारी पूर्व जमानत अर्जी के समर्थन में उनके वकीलों की दलीलें केवल उन अधिवक्ताओं की मौजूदगी में सुनीं जो मामले से जुड़े हैं. सुनवाई में उपस्थित रहे एक वकील ने बताया कि पीठ गुरुवार को एक बार फिर मामले में सुनवाई करेगी.
यह भी देखें