नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शारदा पोंजी घोटाला मामले में जांच में शामिल होने के लिए तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन को तलब किया. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता ओब्रायन से अगस्त के पहले सप्ताह में सीबीआई टीम के सामने पेश होने को कहा गया है.
अधिकारियों ने कहा कि एजेंसी ने उन्हें जनवरी में भी तलब किया था, लेकिन उन्होंने संसद के शीतकालीन सत्र का हवाला देते हुए समय मांगा था. उन्होंने कहा कि राज्यसभा सदस्य से तृणमूल कांग्रेस के मुखपत्र 'जागो बांग्ला' के बैंक खातों के कुछ वित्तीय लेनदेन के बारे में पूछताछ हो सकती है.
ओब्रायन पार्टी के आधिकारिक अखबार के प्रकाशक हैं. CBI बंगाली फिल्मों के गिरफ्तार निर्माता श्रीकांत मोहता के घोटाले की आरोपी कंपनी रोज वैली के प्रमोटरों से संबंधों की जांच कर रही है.
देखिए कैसे बाढ़-बारिश ने मचाया है पूरे देश में हाहाकार | एबीपी स्पेशल