कोलकाता: सीबीआई ने कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार को शारदा चिटफंड घोटाले के सिलसिले में पूछताछ के लिए आज पेश होने के लिए समन भेजा है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. एजेंसी ने यह समन कलकत्ता हाई कोर्ट की ओर से शुक्रवार को उनकी गिरफ्तारी पर लगी रोक हटाने के बाद भेजा. अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई अधिकारियों की टीम समन देने के लिए कुमार के घर पहुंची.


मौजूदा समय में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (सीआईडी) के पद पर कार्यरत कुमार उस विशेष जांच दल (एसआईटी) का हिस्सा थे जिसे राज्य सरकार ने अन्य चिटफंड मामलों के साथ ही इस घोटाले की जांच के लिए बनाया था. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने 2014 में इस मामले को सीबीआई को सौंप दिया था.


शारदा ग्रुप ऑफ कंपनीज ने लाखों लोगों को कथित तौर पर निवेश पर ऊंचे रिटर्न का वादा कर उन्हें 2,500 करोड़ रुपये का चूना लगाया था. उल्लेखनीय है कि हाई कोर्ट ने कुमार की गिरफ्तारी पर लगी रोक हटाने के साथ-साथ उनकी उस मांग को भी अस्वीकार कर दिया जिसमें उन्होंने सीबीआई के समन को रद्द करने की मांग की थी.


यह भी पढ़ें-


विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने कसी कमर, जेपी नड्डा ने उच्चस्तरीय बैठक की


यूपी में 40 साल पुरानी परंपरा टूटी, सीएम और सभी मंत्री इनकम टैक्स का भुगतान स्वयं करेंगे