नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात के नर्मदा जिले में बने सरदार पटेल की प्रतिमा 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' देश को समर्पित किया. दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा को बनाने में करीब 2979 करोड़ रुपये का खर्च आया है. प्रतिमा पर्यटन के ख्याल से काफी महत्वपूर्ण है. गुजरात पर्यटन विभाग के मुताबिक, प्रतिदिन करीब 15000 पर्यटकों के आने की संभावना है. इससे गुजरात देश का सबसे व्यस्त पर्यटक स्थल बन सकता है.


पर्यटकों के लिए खास सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है. स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के बेस में खूबसूरत संग्रहालय बनाया गया है, अलग तरह की लाइटिंग की गई है. खास बात यह भी है कि प्रतिमा के 153 मीटर की ऊंचाई पर गैलरी बनाई गई है. जहां एक समय में करीब 200 पर्यटक इकट्ठा हो सकते हैं. यहां से सरदार सरोवर बांध और सतपुड़ा और विंध्य की पहाड़ का दीदार किया जा सकता है. गैलरी से सरदार सरोवर बांध, सतपुड़ा और विंध्य की पहाड़ का दीदार कर सकते हैं. साथ ही पहाड़ पर फूल लगाया गया है जिसे गैलरी से देखा जा सकता है.


दीदार के लिए लेना होगा टिकट
स्टैच्यू को नजदीक से देखने के लिए टिकट लेना होगा और सुबह 9 बजे से शाम के छह बजे तक देख सकते हैं. सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय एकता ट्रस्ट की वेबसाइट के मुताबिक, टिकट को दो भागों में बांटा गया है.


टिकट प्लान


पहले प्लान के तहत- गैलरी, वैली ऑफ फ्लावर, मेमोरियल, म्यूजियम और ऑडियो विजुअल देखने के लिए 350 रुपये का टिकट लगेगा. बस सर्विस फ्री है. यानी कुल 350 रुपये में आप शानदार नजारों का लुत्फ उठा सकते हैं. सरदार पटेल के योगदानों को जान सकते हैं. बच्चों के लिए छूट नहीं दी गई है.


Statue of Unity: आयरन मैन सरदार पटेल की प्रतिमा से जुड़ी ऐसी अनोखी बातें जिससे आप अनजान हैं


वहीं दूसरे प्लान की बात करें तो 3 से 15 साल के बच्चों के लिए 60 रुपये का टिकट लगेगा और 15 साल से ऊपर के पर्यटकों को 120 रुपया देना होगा. बस किराया नहीं लिया जाएगा. इस प्लान के तहत गैलरी तक नहीं जा सकते हैं. गैलरी को सरदार पटेल की प्रतिमा की 153 मीटर की ऊंचाई पर बनाया गया है.



डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से टिकट बुक करने पर कोई अलग से चार्ज नहीं लिया जाएगा. हालांकि क्रेडिट कार्ड से टिकट बुक करने पर एक प्रतिशत + कुल राशि पर जीएसटी लिया जाएगा. खूबसूरत 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' को देखने के https://soutickets.in/ पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं.


कौन हैं 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' बनाने वाले राम वी सुतार? जिनकी कला ने एक नजर में ही पीएम मोदी को कर दिया प्रभावित