एक्सप्लोरर
Concert For Hope: कोरोना वायरस को लेकर बोले सरोद वादक अमजद अली- ईश्वर डॉक्टरों, नर्सों को आशीर्वाद दें
उस्ताद अमजद अली खान का परिवार छह पीढ़ियों से सरोद बजाते आ रहे हैं. उस्ताद अमजद खान ने अपने पिता हाफिज अली खान से ट्रेनिंग हासिल की है.
![Concert For Hope: कोरोना वायरस को लेकर बोले सरोद वादक अमजद अली- ईश्वर डॉक्टरों, नर्सों को आशीर्वाद दें Sarod Maestros Ustad Amjad Ali Khan on Concert For Hope Sarod Concerto Samaagam Concert For Hope: कोरोना वायरस को लेकर बोले सरोद वादक अमजद अली- ईश्वर डॉक्टरों, नर्सों को आशीर्वाद दें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/03194704/Sarod-Maestros-Ustad-Amjad-Ali-Khan.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Concert For Hope: विश्व प्रसिद्ध सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खान ने हाल ही में अपने फैंस के लिए 'कॉन्सर्ट फॉर होप' का आयोजन किया था. इस कॉन्सर्ट में सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खान के साथ उनके बेटे अमान अली बंगेश और अयान अली बंगेश भी परफॉर्म करते दिखे थे. यह कॉन्सर्ट 30 अप्रैल को सिंगापुर के विक्टोरिया हॉल से लाइव किया गया था, जिसे उनके फैंस ने यूट्यूब पर लाइव एंजॉय किया था. कॉन्सर्ट में इंडियन फ्यूजन और सिंगापुर-चाइनीज कल्चर का खूबसूरत संगम देखने को मिला.
इस कॉन्सर्ट के बाद सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खान का कहना है कि "कॉन्सर्ट फॉर होप भारतीय और पश्चिमी दोनों परंपराओं को एक दूसरे में प्रवाहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया. हर राग में आत्मा होती है और हर संगीतमय स्वर में भगवान की ध्वनि होती है. समागम में 12 अलग-अलग राग प्रस्तुत किए जाते हैं."
साथ ही विश्व प्रसिद्ध सरोद वादक ने कहा, ईश्वर कोरोना काल में 24 घंटे काम करने वाले दुनियाभर के सभी डॉक्टरों, नर्सों और आपातकालीन कर्मचारियों को आशीर्वाद दें.
"हम बहुत कठिन समय से गुजर रहे"
अमजद अली खान के बेटे अमान अली बंगश ने कहा, "हम बहुत कठिन समय से गुजर रहे हैं. कुछ लोग इस बात से चिंतित हैं कि क्या उनके पास आने वाले दिनों में कमाई का कोई साधन होगा. दूसरों की जिंदगी बचाने के लिए स्वास्थ्य कर्मचारी खुद को जोखिम में डाल रहे हैं. वहीं दूसरे फ्रंट-लाइन वर्कर्स अपने घरों में रहने का भी जोखिम नहीं उठा सकते हैं."
सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खान के बेटे अयान अली बंगेश ने धरती पर सबकुछ जल्द ठीक हो जाने का कामना की. साथ ही उन्होंने बॉलीवुड के पुराने युग से संगीत की प्रेरणा लेने की भी बात कही. अयान अली ने कहा, "हमने बॉलीवुड युग में भारतीय कलाकारों के संगीत को प्रेरणा के रूप में देखा है और प्राचीन पश्चिमी परंपरा को भी देखा है जिसमें ऐसे तत्व शामिल हैं जो अपनी प्राचीनता के कारण भारतीय संगीत के नियमों का उल्लंघन नहीं करते हैं."
बता दें, उस्ताद अमजद अली खान को अपनी खूबसूरत रचनाओं के लिए कई बड़े पुरस्कारों से भी नवाजा जा चुका है. उन्हें भारत सरकार की ओर से पद्म विभूषण सम्मान से भी नवाजा जा चुका है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
Don't Miss Out
00
Hours
00
Minutes
00
Seconds
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
दिल्ली NCR
इंडिया
बॉलीवुड
ट्रेंडिंग
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शंभू भद्रएडिटोरियल इंचार्ज, हरिभूमि, हरियाणा
Opinion