भोपाल: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने आज बैतूल की जिला जेल का दौरा किया. मोहन भागवत ने आज उस जिले के उस जेल का दौरा किया जहां पूर्व सरसंघचालक माधव सदाशिव गोलवलकर गुरुजी को वर्ष 1949 में बंदी बनाकर रखा गया था. महात्मा गांधी की हत्या के बाद संघ पर प्रतिबंध लगाने के साथ ही गोलवलकर को गिरफ्तार कर लिया गया था.


गोलवलकर को बैतूल जेल में तीन महीने कैद कर रखा गया था

सिवनी जेल से गोलवलकर को अप्रैल 1949 को बैतूल जेल में लाया गया था. जिला जेल के बैरक नंबर 1 में उन्हें 3 महीने तक रखा गया. इसके बाद 13 जुलाई 1949 को वे यहां रिहा हुए थे. जिला जेल में बैरक नंबर 1 में उनकी फोटो भी लगी हुई है.

मोहन भागवत 12 फरवरी तक मध्यप्रदेश दौरे पर हैं

आपको बता दें कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत 12 फरवरी तक मध्यप्रदेश दौरे पर हैं. यहां वे हिन्दू सम्मेलन को संबोधित करने के लिए आए हुए हैं. इस सम्मेलन की आयोजन समीति के संयोजक मोहन नागर ने बताया कि सरसंघचालक को जेल के दौरे का प्रस्ताव भेजा था, जिसे मोहन भागवत ने स्वीकार कर लिया था. मोहन भागवत के इस खास दौरे को लेकर पुलिस और प्रशासन को भी जानकारी दी गई थी.