'16 दिसंबर को किसान करेंगे देशभर में ट्रैक्टर मार्च', सरवन सिंह पंढेर ने किया ऐलान
Farmers Protest Shambhu Border: एक बार फिर से किसानों ने कुंडी डालकर बैरिकेड्स तोड़ने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने बल का प्रयोग करते हुए आंसू गैस के गोले दागे. फिलहाल किसान वापस चले गए हैं.
Farmers Protest Shambhu Border: MSP समेत तमाम मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे 101 किसानों का जत्था शनिवार को शंभू बॉर्डर पर दिल्ली मार्च शुरू किया, लेकिन पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोक दिया. किसानों ने बैरिकेडिंग हटाने की कोशिश की तो पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया, जिसमें कई किसान घायल हो गए. इसके बाद दिल्ली चलो मार्च को स्थगित कर दिया गया.
पंजाब को छोड़कर देशभर में ट्रक्टर मार्च
इस बीच किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने देशभर में ट्रैक्टर मार्च करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा, "16 दिसंबर को पंजाब को छोड़कर देश के बाकी राज्यों में ट्रैक्टर मार्च होगा. इसके बाद 18 दिसंबर 12 बजे से लेकर 3 बजे तक पंजाब में हर जगह पर पूरी तरह रेलों को जाम किया जाएगा. "
उन्होंने कहा, "हम सभी तबकों को अपील करते हैं कि उठिए, 3 करोड़ पंजाबियों को चैलेंज है कि हर जगह रेलों को जाम करना है। रेल जाम वहां करनी हैं जहां प्लेटफॉर्म और रेल का फाटक हो, उसके ऊपर रेलों को जाम करो." पंधेर ने कहा कि हरियाणा के सुरक्षाकर्मियों की कार्रवाई के दौरान 17-18 किसान घायल हुए हैं.
'किसानों पर कैमिकल वाला पानी फेंका गया'
किसान नेता ने कहा, "हमारे देश में 50 फीसदी लोग खेती-किसानी से जुड़े हैं, उनकी आवाज को दबाया नहीं जा सकता. संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) के संयोजक हमारे किसान जगजीत सिंह खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे हैं. उनकी बिगड़ती सेहत सबके सामने है, यहां तक कि प्रधानमंत्री के सामने भी."
किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा, "पूरी दुनिया ने देखा कि दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था ने इस ठंड के मौसम में पैदल मार्च कर रहे किसानों के खिलाफ शारीरिक बल, रासायनिक पानी का इस्तेमाल किया...आंसू गैस छोड़ी गई. हमारे मंच और खेतों पर आंसू गैस फेंके गए. शंभू बॉर्डर पर हमारे समर्थन के लिए लगभग 10 हजार लोग आए थे, उन पर आंसू गैस फेंककर वे किसानों को घायल करना चाहते थे."
100 किसानों से केंद्र को कैसा खतरा
सरकार से सवाल पूछते हुए पंढेर ने कहा कि हम केंद्र सरकार से ये जानना चाहते हैं कि आखिर सिर्फ 100 आदमियों का जत्था केंद्र सरकार के लिए कैसे खतरा हो सकता है? लोकसभा में संविधान पर हो रही चर्चा के बारे में बोलते हुए पंढेर ने सरकार से कहा, "आप संविधान पर चर्चा कर रहे हो. ये बताओ कि आखिर कौन सा संविधान किसानों पर बलप्रयोग की इजाजत देता है? आप नेशनल हाइवे पर लोहे की कीलों की फसल उगाते हो, आखिर कौन सा संविधान इसकी इजाजत देता है?"
ये भी पढ़ें : Farmers Protest: शंभू बॉर्डर पर झड़प, पुलिस ने किसानों पर आंसू गैस के गोले दागे, वाटर कैनन का भी इस्तेमाल