Saryu Canal National Project : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यूपी के बलरामपुर पहुंचकर लोगों को 9 हजार 800 करोड़ रुपये की लागत में तैयार हुए सरयू-राप्ती मुख्य नहर परियोजना का शुभारंभ किया. पीएम के बटन दबाने के साथ ही सरयू नहर में पानी का संचालन शुरू हो गया. उस मौके पर पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद थे. 


उद्घाटन के दौरान दिए अपने भाषण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "सरयू नाहर राष्ट्रीय परियोजना को मेरे जन्म के वर्ष 1972 में स्वीकृत किया गया था. मैं बड़ा हुआ लेकिन यह कभी पूरा नहीं हुआ." उन्होंने कहा कि परियोजना के पूरे होने में इतना वक्त केवल इसलिए लगा क्योंकि उस वक्त की सरकार चाहे वो कांग्रेस, सपा या बसपा की रही हो किसी ने इसमें खास रुचि नहीं ली. नतीजतन 40 सालों के बाद भी यह परियोजना आधी से भी कम पूरी हो पाई थी. 


योगी ने आगे कहा, " लेकिन केंद्र और प्रदेश में बीजेपी सरकार ने इस परियोजना में दिलचस्पी दिखाई और हमारी सरकार आने के बाद परियोजना पूरी हो गई. उन्होंने पीएम की तारीफ करते हुए कहा कि राज्य के स्वास्थ्य व्यवस्था में भी काफी सुधार आया है. सीएम ने कू एप पर कहा, "दिमागी बुखार रहा हो, चाहे वह मलेरिया हो, कालाजार है, डेंगू है, चिकनगुनिया है, ये आम बीमारियां थीं. इनका उपचार नहीं होता था. आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने गोरखपुर में ’वायरल रिसर्च सेंटर’ का लोकार्पण कर इस प्रकार की बीमारियों की जांच का केन्द्र बना दिया है.


 





Coronavirus Cases Today: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 7 हजार 992 केस दर्ज, 393 की मौत


30 लाख किसानो को होगा लाभ


बता दें कि इस परियोजना का लाभ क्षेत्र के 30 लाख किसानो को होगा. इस दौरान पीएम मोदी ने भी राज्यपाल और सीएम योगी का अभिवादन किया और बलरामपुर की जमकर तारीफ भी की. पीएम ने कहा कि बलरामपुर के लोगों ने दो भारत रत्न दिए. पीएम मोदी ने सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धांजली देते हुए कहा कि देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत का जाना हर भारतप्रेमी और राष्ट्रभक्त के लिए बड़ी क्षति है. जनरल रावत ने देश की सेनाओं को आत्मनिर्भर बनाने सहित तीनों सेनाओं के बीच तालमेल बैठाने का काम बखूबी किया था. उनका ये काम आगे भी जारी रहेगा.


Farmers Protest: आंदोलन खत्म होने के बाद किसानों की घर वापसी शुरू, आज पूरे देश में मनाएंगे विजय दिवस