नयी दिल्ली: झारखंड के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य में एक मुस्लिम युवक को पीट-पीटकर मार डालने की घटना एक ‘छिटपुट’ घटना थी और ऐसे अपराध दोबारा ना हों इसके लिए कदम उठाए जाएंगे. झारखंड के सरायकेला खरसावां जिले में पिछले बुधवार को चोरी के संदेह में भीड़ ने तबरेज अंसारी की पिटाई की थी। बाद में उसकी मौत हो गयी थी.


घटना की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास कानून व्यवस्था लागू करने में अंतर को पाटना होगा. केंद्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान के साथ बैठक के इतर राय ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह एक छिटपुट घटना थी. हम इसकी निंदा करते हैं और जांच होनी चाहिए.’’


उन्होंने कहा, ‘‘जब ऐसी घटनाएं होती हैं, तो हमें यह स्वीकार करने की आवश्यकता है कि कुछ कमी है. हमें साथ मिलकर इस अंतर के समाधान की जरूरत है. कानून-व्यवस्था बेहतर होने चाहिए और हमारा यह प्रयास होगा.’’


एक देश, एक राशनकार्ड’ की दिशा में काम कर रही है सरकार- रामविलास पासवान


देखिए, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने क्या कहा