बेंगलुरु: आय से अधिक संपत्ति के मामले में बेंगलुरु की सेंट्रल जेल में सजा काट रहीं वीके शशिकला की बुधवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई. उन्हें बुखार और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद सरकारी बोरिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया. इससे पहले जेल अस्पताल में ही उनका इलाज चल रहा था लेकिन बाद में उन्हें बोरिंग अस्पताल ले जाया गया. अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि उन्हें कोरोना वायरस संक्रमण है या नहीं.


अस्पताल के निदेशक और डीन डॉ मनोज कुमार एचवी ने एक बयान में कहा कि 63 साल की शशिकला को तनाव, मधुमेह और हाइपोथॉयराइड जैसी बीमारियां हैं और फिलहाल उन्हें खांसी और बुखार की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत स्थिर है और उन्हें एंटीबायोटिक्स के साथ ही ऑक्सीजन भी दी जा रही है.


एक हफ्ते बाद जेल से रिहा होने वाली हैं शशिकला
शशिकला की बीमारी ऐसे समय सामने आई है जब एक हफ्ते बाद 27 जनवरी को वह जेल से रिहा की जाने वाली हैं. शशिकला तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता की सबसे करीबी मानी जाती थीं. वह उस वक्त से जयललिता की दोस्त रही, जब पूर्व सीएम एक फिल्म स्टार थीं और राजनीति में नई-नई आईं थीं. शशिकला फरवरी 2017 से बेंगलुरु के एक जेल में हैं. उनको जेल की सजा 66.65 करोड़ रुपये के आय से अधिक संपत्ति के मामले में हुई थी.


27 जनवरी को ऐसे वक्त पर उनकी रिहाई होने जा रही है जब वहां पर अगले कुछ महीनों में विधानसभा का चुनाव होने जा रहा है. शशिकला का तमिलनाडु की राजनीति पर बड़ा असर माना जाता है. ऐसे में अगर वह अपने उस राजनीतिक ओहदे को वापस पा लेती है तो वह राज्य के विधानसभा चुनाव में अपने गहरा असर रख सकती है.


ये भी पढ़ें-
सरकार का कृषि कानूनों को एक-डेढ़ साल तक स्थगित करने का प्रस्ताव, क्या किसान मानेंगे?


6 लाख मकान...गरीबों के नाम... PM Modi ने 'अपना घर' होने का सपना किया पूरा