बेंगलुरू: तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत जे जयललिता की करीबी सहयोगी वी के शशिकला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्हें बुधवार को ही बुखार और सांस लेने में तकलीफ के बाद जेल से बेंगलुरू के अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
बुधवार को डॉक्टरों ने बताया था कि 63 वर्षीय शशिकला को तनाव, डायबिटीज और हाइपोथॉयराइड जैसी बीमारियां हैं और उन्हें खांसी और बुखार की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ऑक्सीजन भी दी जा रही है.
आय से अधिक संपत्ति के मामले में फरवरी 2017 में चार साल कैद की सजा पाने वाली शशिकला को बेंगलुरु की पराप्पना अग्रहारा जेल में रखा गया था. शशिकला 27 जनवरी को रिहा होंगी.