बेंगलुरु: अन्नाद्रमुक (अम्मा) नेता वीके शशिकला को जेल में कथित तौर पर विशेष सुविधा मिलने पर शीर्ष पुलिस अधिकारी ने विवादित रिपोर्ट सौंपी थीं. अब इस पुलिस अधिकारी को यह विवादित रिपोर्ट भेजने पर कर्नाटक के स्थानांतरित डीजीपी एच एन सत्यनारायण राव ने कानूनी नोटिस भेजा है.


राव के रूपा को भेजे गए नोटिस की एक कॉपी सामने आई है, जिसमें कहा गया है, “आप को तीन दिनों के भीतर सभी बड़े अखबारों में एक माफीनामा प्रकाशित कराना होगा, अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो मैं आपके खिलाफ उपयुक्त दीवानी और अपराधिक दोनों कानूनी मामले शुरू करूंगा. इस घटना से मुझे जो क्षति पहुंची है वह 50 करोड़ की अनुमानित राशि है.”


रूपा ने आरोप लगाया था कि शशिकला को विशेष सुविधा देने के लिए दो करोड़ रुपये की राशि का आदान-प्रदान किया गया था. उन्होंने इस मामले में राव पर भी आरोप लगाते हुए दावा किया था कि ऐसी चर्चा है कि राव भी इसमें लाभार्थी थे.