एक्सप्लोरर
Advertisement
तमिलनाडु: जयललिता की खास शशिकला को मिलेगी पार्टी की कमान?
नई दिल्ली: जयललिता के जाने के बाद अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि तमिलनाडु सरकार और AIADMK का क्या होगा. पन्नीरसेल्वम को सत्ता की कमान मिली है. लेकिन राजनीतिक जानकारों का कहना है कि पार्टी की कमान जयललिता का साया बनकर रहने वाली शशिकला ही संभाल सकती हैं. 59 साल की शशिकला नटराजन अम्मा की अंतिम विदाई तक हर पल उनके साथ रहीं.
जयललिता के अंतिम संस्कार की हर रस्म उनकी राजदार 36 साल पुरानी उनकी दोस्त...सबसे करीबी शशिकला ने निभाईं.
बताते हैं कि तमिलनाडु में सरकार जयललिता चलाती थीं लेकिन पर्दे के पीछे से शशिकला बड़ी भूमिका निभाती रहीं. शशिकला तब से सूत्रधार हैं जब 1991 में जयललिता पहली बार मुख्यमंत्री बनी थीं. उनके बारे में अब भी यही कहा जा रहा है कि सत्ता का चेहरा भले ही पनीरसेल्वम हों लेकिन चाभी शशिकला के पास ही रहेगी.
शशिकला बैकग्राउंड पॉलिटिक्स करेंगी और पनीरसेल्वम टॉप हेड होंगे. शशिकला जयललिता के समय से इस रोल में है. पार्टी और सरकार में कोई पद ना होने के बावजूद जयललिता से करीबी रिश्ते की वजह से उनकी शुरू से सत्ता पर मजबूत पकड़ रही है.
लेकिन शशिकला के लिए AIADMK में आगे का रास्ता आसान नहीं है. अब तक खुद जयललिता ढाल बनकर उनके साथ थीं लेकिन अब शशिकला अकेली हैं. उनका कोई राजनीतिक आधार भी नहीं है. भले ही शशिकला अंतिम वक्त में जयललिता के साथ रहीं लेकिन जयललिता के साथ भी उनके रिश्ते बनते बिगड़ते रहे थे. फिलहाल तो तमिलनाडु की सत्ता पन्नीरसेल्वम के हाथ में है और देखना होगा कि आने वाले दिनों में शशिकला का पार्टी में क्या रोल रहता है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
ओटीटी
क्रिकेट
Advertisement
तहसीन मुनव्वरवरिष्ठ पत्रकार
Opinion