शशिकला को AIADMK की कमान संभालनी चाहिए: ओ पन्नीरसेल्वम
![शशिकला को AIADMK की कमान संभालनी चाहिए: ओ पन्नीरसेल्वम Sasikala Should Take Charge General Secretary Post Of Aiadmk Panneerselvam शशिकला को AIADMK की कमान संभालनी चाहिए: ओ पन्नीरसेल्वम](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/12/10170430/shashikala.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
चेन्नई: दिवंगत जयललिता की करीबी सहयोगी रही शशिकला का पुरजोर समर्थन करते हुए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम ने शनिवार को कहा कि शशिकला को अन्नाद्रमुक का महासचिव बनाया जाना चाहिए और उन्हें पार्टी का नेतृत्व करना चाहिए.
जया प्लस तमिल टीवी चैनल ने पन्नीरसेल्वम के हवाले से कहा, ‘‘इस मुद्दे पर कोई दूसरी राय नहीं है. अगर किसी की दूसरी राय है तो वह सच्च अन्नाद्रमुक कार्यकर्ता नहीं है.’’ उन्होंने कहा कि शशिकला जयललिता की सुख दुख की साथी रहीं. वह विश्वस्त सहयोगी के रूप में उनके साथ रहीं और उनकी बहन जैसी थीं.
पार्टी के कोषाध्यक्ष की भी जिम्मेदारी संभाल रहे पन्नीरसेल्वम ने जयललिता के अंतिम समय तक उनका साथ देने के लिए शशिकला की तारीफ की. उन्होंने कुछ वगोर्ं की तरफ से हो रही शशिकला की आलोचनाओं को खारिज कर दिया.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)