सतारा और सांगली समेत इन शहरों में रोका गया कोरोना टीकाकरण, महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने किया वैक्सीन की कमी का दावा
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे के मुताबिक सतारा, सांगली और पनवेल में आज टीकाकरण बंद कर दिया है, जबकि बुलढाणा में सिर्फ आज का ही वैक्सीन का स्टॉक बचा है. इसके बाद तुरंत केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से बात की.
![सतारा और सांगली समेत इन शहरों में रोका गया कोरोना टीकाकरण, महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने किया वैक्सीन की कमी का दावा Satara Sangli Panvel stopped vaccination corona vaccine stock Rajesh Tope Maharashtra Health Minister सतारा और सांगली समेत इन शहरों में रोका गया कोरोना टीकाकरण, महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने किया वैक्सीन की कमी का दावा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/18134730/vaccine.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा संक्रमित मामले सामने आ रहे हैं. इस बीच महाराष्ट्र में कोरोना वैक्सीन के कमी की बात भी सामने आ रही है. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि सतारा, सांगली और पनवेल में कोरोना टीकाकरण रोक दिया दिया गया है.
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे के मुताबिक, 'सतारा, सांगली और पनवेल में आज टीकाकरण बंद कर दिया है, जबकि बुलढाणा में सिर्फ आज का ही वैक्सीन का स्टॉक बचा है. मैंने इसके बाद तुरंत केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से बात की, यहां तक कि शरद पवार ने भी उनसे बात की. मैंने हमारे साथ भेदभाव का मुद्दा उठाया. हमारे पास सबसे अधिक संख्या में सक्रिय रोगी, सकारात्मकता दर और 12 करोड़ आबादी के साथ मृत्यु दर है. हमें इतने कम टीके क्यों दिए जाते हैं?'
I talked to Dr Harshavardhan immediately after this, even Sharad Pawar talked to him. I raised issue of discrimination with us. We have most number active patients, positivity rate and death with 12 crore population. Why we are given so few vaccines?: Maharashtra Health Minister
— ANI (@ANI) April 8, 2021
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा, 'केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने मुझे आश्वासन दिया है कि सुधार जल्द ही किया जाएगा. हम अब भी इंतजार कर रहे है. हम चाहते हैं कि हर महीने 1.6 करोड़ वैक्सीन और हर हफ्ते 40 लाख वैक्सीन मिलें क्योंकि हम हर दिन 6 लाख लोगों का टीकाकरण कर रहे हैं.' टोपे ने कहा, 'केंद्र से टीकों के नवीनतम जारी आदेश के मुताबिक महाराष्ट्र को केवल 7.5 लाख वैक्सीन खुराक दी गई हैं. जबकि उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, हरियाणा आदि को महाराष्ट्र की तुलना में कहीं अधिक टीके दिए गए हैं.'
महाराष्ट्र में कितने केस?
बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 31.73 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. फिलहाल महाराष्ट्र में 5 लाख से ज्यादा एक्टिव कोरोना वायरस के मरीज हैं. वहीं 26 लाख से ज्यादा कोरोना मरीजों का इलाज किया जा चुका है. इसके अलावा राज्य में 56 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)