Satish Jarkiholi Apology: हिंदू (Hindu) शब्द को लेकर विवादित बयान देने वाले कर्नाटक कांग्रेस (Karnataka Congress) के नेता सतीश जारकीहोली (Satish Jarkiholi) ने अपने बयान पर माफी मांगी है. उन्होंने अपना विवादित बयान वापस ले लिया है और इस संबंध में मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (CM Basavaraj Bommai) को चिट्ठी भी लिखी है. इस चिट्ठी में उन्होंने हिंदू शब्द पर दिए बयान को वापस लेते हुए माफी मांगी है.
इससे पहले उन्होंने कहा था कि सभी को साबित करने दें कि मैं गलत हूं. अगर मैं गलत हूं, तो मैं विधायक के रूप में इस्तीफा दे दूंगा और अपने बयान के लिए माफी नहीं मांगूंगा. अब उन्होंने इस बयान को लेकर माफी मांग ली है और बयान वापस ले लिया है. सतीश जारकीहोली के बयान को लेकर जमकर बवाल मचा और बीजेपी ने कांग्रेस को घेरते हुए विरोध किया.
सीएम बोम्मई ने कहा कि वे आधे ज्ञान के साथ एक समुदाय के मतदाताओं को खुश करने के लिए बयान देते हैं और अल्पसंख्यक वोट पाने का सपना देखते हैं. ये राष्ट्र विरोधी है और सभी को इसकी निंदा करनी चाहिए. क्या राहुल गांधी और सिद्धारमैया की चुप्पी सतीश के बयानों का समर्थन कर रही है?
कांग्रेस ने सतीश के बयान से किया किनारा
कांग्रेस की कर्नाटक इकाई ने सतीश जारकीहोली के बयान खुद को अलग बताया. कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार ने कहा कि सतीश जारकीहोली का बयान उनकी निजी राय है न कि कांग्रेस पार्टी की राय, हम इस पर उनसे स्पष्टीकरण मांगेंगे. कांग्रेस पार्टी सभी धर्मों का समर्थन करती है और उनके बयान से सहमत नहीं है.
सतीश जारकीहोली का वो विवादित बयान
सतीश जारकीहोली ने रविवार (6 नवंबर) को निप्पनी इलाके में 'मानव बंधुत्व वेदिके' की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान ये विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि यहां के लोगों पर एक शब्द और एक धर्म को जबरदस्ती थोपा जा रहा है और इस संबंध में उचित बहस होनी चाहिए. सतीश ने कहा था कि हिंदू शब्द कहां से आया? क्या यह हमारा है? यह फारसी है. फारसी ईरान, इराक, कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान से है. भारत का इससे क्या संबंध है? फिर हिंदू आपका कैसे हो गया? इस पर बहस होनी चाहिए.
उन्होंने यहां तक कहा था कि विकिपीडिया को देखें, यह शब्द (हिंदू) कहां से आया है? यह आपका नहीं है. फिर आप इसे इतने ऊंचे स्थान पर क्यों रख रहे हैं? यदि आप इसका अर्थ समझते हैं, तो आपको शर्म आएगी. हिंदू (Hindu) शब्द का अर्थ बहुत गंदा है. यह मैं नहीं कह रहा हूं, स्वामी जी ने यह कहा है, यह वेबसाइटों पर है.
ये भी पढ़ें: कर्नाटक: कांग्रेस नेता ने 'हिंदू' शब्द पर विवादित बयान देकर क्यों भड़का दी ये आग?