भोपाल: केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के हेलिकॉप्टर की लैंडिंग कराने के लिए सतना के स्थानीय प्रशासन ने लगभग 20 गांवों की बिजली 26 घंटे के लिए काट दी. सतना में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है और वहां का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस है. बिजली काटने की वजह से स्थानीय लोगों में जबरदस्त गुस्सा है.



मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने अखबारों में विज्ञापन जारी कर कहा, "20 मई को गृह मंत्री राजनाथ सिंह के कोठी नगर आगमन पर हेलीकॉप्टर लैंडिंग के लिए चयनित स्थान के पास से गुजर रही 11 केवी राजीव गांधी फीडर गुलुआ और 11 केवी पंप फीडर गुलुआ में 19 मई शाम चार बजे से लेकर 20 मई शाम छह बजे तक के लिए बिजली काटी जा रही है. इससे संबंधित स्थानों के ग्रामीण प्रभावित होंगे." हालांकि बिजली कंपनी ने इसकी वजह से होने वाली असुविधा पर खेद भी जताया गया है.


हालांकि स्थानीय लोगों के भारी विरोध जताने के बाद आज सुबह तीन बजे बिजली बहाल कर दी गई थी. अब गृहमंत्री दूसरे रास्ते से सतना जाएंगे जहां वो ठाकुर रनमत सिंह की मूर्ति का अनावरण करेंगे. ठाकुर रनमत सिंह ने 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी.


बता दें कि सतना में इस समय बहुत गर्मी पड़ रही है और बिजली काटने के फैसले को लेकर ग्रामीणों में जबरदस्त गुस्सा है. ये पहला मौका नहीं है जब किसी वीआईपी की वजह से आम जनता को परेशान किया गया हो. फरवरी 2016 में सुरेश परमार नाम के एक किसान ने आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली के लिए अधिकारियों ने उसकी पूरी गेंहूं कि फसल कटवा दी थी. इसकी वजह से किसान को भारी नुकसान उठाना पड़ा था.