नई दिल्लीः अब से ठीक कुछ घंटों बाद पांच राज्यों के चुनाव नतीजे सामने आ जाएंगे. कई दिग्गजों की साख दांव पर है लेकिन चुनाव आयोग के ऐलान से पहले ही देश के अलग-अलग सट्टा बाजार ने हार जीत का फैसला कर दिया है. 5 राज्यों में वोटिंग खत्म होने के बाद अब नतीजों के लिए हलचल फाइनल राउंड में पहुंच गई है. कुछ घंटे बाद नतीजे आने शुरू हो जाएंगे. लेकिन नतीजों के अंतिम एलान से पहले ही देश के अलग-अलग सट्टा बाजार एक्टिव दिख रहे हैं. सबने एक सुर में कांग्रेस की जीत की भविष्यवाणी कर दी है.


एक अनुमान के मुताबिक 5 राज्यों में 4 से 5 हजार रुपये का सट्टा अब तक लग चुका है. एग्जिट पोल के नतीजों के जैसे ही सट्टा बाजार में भी कांग्रेस का सिक्का चल रहा है. बीजेपी शासित राज्यों में कांग्रेस की वापसी पर ही ज्यादातर लोगों ने सट्टा लगाया है.


मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश में सट्टा बाजार का आंकड़ा इंदौर से खुलता है और इंदौर का सट्टा बाजार कांग्रेस के साथ खड़ा नजर आ रहा है. इंदौर सट्टा बाजार के अनुमान के मुताबिक 230 विधानसभा सीटों वाले मध्य प्रदेश में कांग्रेस को 118-120 सीटें मिलेंगी. वहीं बीजेपी 98-100 सीटों तक सिमट सकती है. मतलब सट्टा बाजार के आंकड़ों में कांग्रेस बहुमत से सरकार में आ रही है जिसका रेट भी खुल चुका है.


क्या है भाव
कांग्रेस के 100 सीटें जीतने का भाव है 0.25 पैसे यानी एक रुपया लगाने पर 1.25 रुपये मिलेंगे. वहीं बीजेपी के 100 सीटें जीतने का भाव है 0.70 पैसे यानि एक रुपये लगाने पर 1.70 मिलेंगे. कांग्रेस के 110 सीटें जीतने का भाव है 1.15 रुपये है और बीजेपी के 110 सीटें जीतने का भाव 2.23 रुपये है. तो कांग्रेस के बहुमत हासिल करने का भाव 1.78 रुपये हैऔर बीजेपी बहुमत हासिल करेगी इसके लिए सट्टा बाज़ार में सबसे ज्यादा 3.34 रुपये का भाव लग रहा है.


सटोरियों का मानना है कि कांग्रेस का 15 साल का वनवास एमपी में खत्म हो रहा है. वहीं 5 राज्यों में कौन सीएम होगा इस पर भी सट्टा है. अगर एमपी में कांग्रेस जीतती है तो कमलनाथ सीएम पद के प्रबल दावेदार हैं.


छत्तीसगढ़
सट्टा बाजार ने मध्य प्रदेश की तरह छत्तीसगढ़ में भी कमल मुरझाने के संकेत दिए हैं. हालांकि वहां जीत-हार का मुकाबला दोनों पार्टियों की धड़कनें बढ़ाने वाला है.


सट्टा बाजार के मुताबिक 90 विधानसभा वाले छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को 44 से 46 सीटें मिलेंगी. जबकि बीजेपी को 40 से 42 सीटें मिल सकती हैं. मुकाबला दिलचस्प रहने वाला है लेकिन जीत कांग्रेस की होगी इसी पर ज्यादातर सट्टा लग रहा है. मतलब मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जिन दो राज्यों की सत्ता पर बीजेपी पिछले 15 सालों से काबिज थी. अब सटोरियों के मुताबिक यहां कांग्रेस का वनवास खत्म हो सकता है.


2019 का सेमीफाइनलः पांच राज्यों के चुनाव नतीजे कल, कांग्रेस की होगी वापसी या फिर खिलेगा कमल