J&K: राहुल गांधी को राज्यपाल मलिक का जवाब, कहा- 15 अगस्त को लेकर प्रशासन व्यस्त, सुविधाजनक समय पर संपर्क करेंगे
जम्मू कश्मीर के राज्यपाल ने कहा कि फिलहाल पूरा राज्य प्रशासन स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों में जुटा हुआ है. राहुल गांधी की यात्रा के लिए सुविधाजनक समय को लेकर उनसे संपर्क में रहेगा. राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए अपनी मांग दोहराई थी कि वो कम जम्मू-कश्मीर के दौरे पर कब आ सकते हैं.
जम्मू: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के जम्मू-कश्मीर दौरे को लेकर राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने बुधवार को कहा कि राज्य प्रशासन फिलहाल स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों में जुटा हुआ है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा के लिये सुविधाजनक समय को लेकर उनसे संपर्क में रहेगा. राहुल गांधी ने बुधवार को एक ट्वीट कर जम्मू-कश्मीर के दौरे की मांग दोहराई थी और राज्यपाल से पूछा था कि वह कब आ सकते हैं.
मलिक ने एक बयान में कहा, "फिलहाल, पूरा राज्य प्रशासन स्वतंत्रता दिवस के जश्न की तैयारियों में जुटा है." राज्यपाल ने कहा कि वह पहले ही स्थानीय प्रशासन को इस मामले से अवगत करा चुके हैं और वे सुविधाजनक समय को लेकर राहुल गांधी के संपर्क में रहेंगे. उन्होंने साथ ही कहा कि उनके पास इस मुद्दे को लेकर आगे कहने के लिये कुछ नहीं है.
J&K Governor's Office: Rahul Gandhi has taken four days to respond on an issue, which already stands clarified and settled. At present, the entire State Administration is pre-occupied with making arrangements for the celebration of Independence Day. (File pic) pic.twitter.com/4MUPCyNGuy
— ANI (@ANI) August 14, 2019
दरअसल जम्मू कश्मीर के हालत को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राज्य के राज्यपाल सत्यपाल मलिक के बीच बयानबाजी देखने को मिली. सत्यपाल मलिक ने कहा था कि वो राहुल गांधी को जम्मू-कश्मीर आने के लिए विमान भेजेंगे. इसपर राहुल गांधी ने कहा था कि इसके लिए हमें विमान की जरूरत नहीं है. बस हमें वहां रह रहे लोगों, वहां के नेताओं और जवानों से मिलने की आजादी दी जाए. राहुल गांधी ने कहा था, ''प्रिय राज्यपाल मलिक, आपके विनम्र निमंत्रण पर मैं विपक्षी नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल को लेकर जम्मू कश्मीर व लद्दाख की यात्रा पर जाउंगा. उसके लिए हमें हमें एक विमान की आवश्यकता नहीं है, लेकिन कृपया हमे वहां रह रहे लोगों, नेताओ और हमारे सैनिकों से मिलने और घूमने की आजादी दे दें.''