जम्मू: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के जम्मू-कश्मीर दौरे को लेकर राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने बुधवार को कहा कि राज्य प्रशासन फिलहाल स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों में जुटा हुआ है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा के लिये सुविधाजनक समय को लेकर उनसे संपर्क में रहेगा. राहुल गांधी ने बुधवार को एक ट्वीट कर जम्मू-कश्मीर के दौरे की मांग दोहराई थी और राज्यपाल से पूछा था कि वह कब आ सकते हैं.


मलिक ने एक बयान में कहा, "फिलहाल, पूरा राज्य प्रशासन स्वतंत्रता दिवस के जश्न की तैयारियों में जुटा है." राज्यपाल ने कहा कि वह पहले ही स्थानीय प्रशासन को इस मामले से अवगत करा चुके हैं और वे सुविधाजनक समय को लेकर राहुल गांधी के संपर्क में रहेंगे. उन्होंने साथ ही कहा कि उनके पास इस मुद्दे को लेकर आगे कहने के लिये कुछ नहीं है.





दरअसल जम्मू कश्मीर के हालत को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राज्य के राज्यपाल सत्यपाल मलिक के बीच बयानबाजी देखने को मिली. सत्यपाल मलिक ने कहा था कि वो राहुल गांधी को जम्मू-कश्मीर आने के लिए विमान भेजेंगे. इसपर राहुल गांधी ने कहा था कि इसके लिए हमें विमान की जरूरत नहीं है. बस हमें वहां रह रहे लोगों, वहां के नेताओं और जवानों से मिलने की आजादी दी जाए. राहुल गांधी ने कहा था, ''प्रिय राज्यपाल मलिक, आपके विनम्र निमंत्रण पर मैं विपक्षी नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल को लेकर जम्मू कश्मीर व लद्दाख की यात्रा पर जाउंगा. उसके लिए हमें हमें एक विमान की आवश्यकता नहीं है, लेकिन कृपया हमे वहां रह रहे लोगों, नेताओ और हमारे सैनिकों से मिलने और घूमने की आजादी दे दें.''