Mahalaxmi Murder Case: बेंगलुरु के महालक्ष्मी मर्डर केस में हर गुजरते दिन के साथ नए खुलासे हो रहे हैं. इसी क्रम में अब आरोपी मुक्तिरंजन के भाई सत्यरंजन ने दैनिक भास्कर से बात की जिसमें उसने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. सत्यरंजन ने महालक्ष्मी पर उसके भाई मुक्तिरंजन को परेशान करने के भी आरोप लगाए हैं.
सत्यरंजन ने कहा, 'एक दिन मेरे भाई मुक्तिरंजन ने फोन किया, बातचीत से वो काफी परेशान लग रहा था. काफी पूछने के बाद उसने बताया कि महालक्ष्मी उसे ब्लैकमेल कर रही है. मुक्तिरंजन ने कहा कि महाक्ष्मी ने उससे सात लाख रुपये और सोने की चेन ली है. जब परिवार को इस बात का पता चला तो वो लोग काफी गुस्सा हुए. परिवारवालों ने मुक्तिरंजन से कहा कि अगर तुम सबकुछ उस लड़की (महालक्ष्मी) को दे दोगे तो हम क्या करेंगे और कहां जाएंगे.'
मर्डर से एक दिन पहले घर आया?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी मुक्तिरंजन के भाई सत्यरंजन की बातों से ये संकेत मिला कि वो महालक्ष्मी के मर्डर से एक दिन पहले घर आया था. मुक्तिरंजन की मां ने भी उसके घर आने की बात स्वीकारी है. मुक्तिरंजन की मां ने कहा, 'तीन बच्चों में मुक्तिरंजन सबसे छोटा था और वो दो साल बाद घर आया था. रात को दस बजे घर आया मुक्तिरंजन काफी परेशान लग रहा था. घर आकर उसने चाय बनाने को कहा और बाद में उसने खाना भी खाया. सुबह चार बजे तक घर में रहने के बाद वो लैपटॉप, अंगूठी और चेन लेकर बाहर चला गया.'
'महालक्ष्मी ने करवाई थी पिटाई'
मुक्तिरंजन के भाई सत्यरंजन ने बताया, 'हत्या से पहले मुक्तिरंजन ने मेरे पास आकर कहा कि काफी परेशान हूं, डर लग रहा है कि कोई बड़ा अपराध न कर दूं. एक बार जब मुक्तिरंजन केरल जा रहा था तब रास्ते में उसकी बाइक रुकवाकर महालक्ष्मी ने उसकी पिटाई करवा दी थी. लोगों ने उसे बेरहमी से पीटा और उसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने उसे एक हजार रुपये लेकर छोड़ा.'