Satyapal Malik On CBI Summon: जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को सीबीआई ने समन भेजा तो इसको लेकर उनकी प्रतिक्रिया भी आ गई है. उन्होंने  कहा है कि सीबीआई ने कुछ सवालों के जवाब के लिए कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा है. सत्यपाल मलिक ने कहा है कि कुछ स्पष्टीकरण के लिए समय मांगा है और वो दे दिया है. मलिक को समन मिलने पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. 


समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए मलिक ने कहा कि सीबीआई ने ‘कुछ स्पष्टीकरण’ के लिए यहां एजेंसी के अकबर रोड स्थित गेस्टहाउस में उपस्थित होने को कहा है. मलिक ने कहा, ‘‘वे कुछ स्पष्टीकरण चाहते हैं, जिसके लिए मेरी उपस्थिति चाहते हैं. मैं राजस्थान जा रहा हूं, इसलिए मैंने उन्हें 27 से 29 अप्रैल की तारीख दी हैं, जब मैं उपलब्ध रहूंगा.’’ सीबीआई ने कथित घोटाले के सिलसिले में पिछले साल उनसे पूछताछ की थी.


कांग्रेस की प्रतिक्रिया


इस पर कांग्रेस ने भी ट्वीट किया और कहा, “आखिरकार पीएम मोदी से रहा नहीं गया. सत्यपाल मलिक ने देश के सामने उनकी कलई खोल दी. अब सीबीआई ने मलिक को बुलाया है. ये तो होना ही था. एक चीज और होगी... गोदी मीडिया अब भी चुप रहेगा.”






अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया


वहीं, आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “पूरा देश आपके साथ है. खौफ के इस दौर में आपने बहुत साहस दिखाया है, सर. वो कायर है, CBI के पीछे छिपा है. जब-जब इस महान देश पर संकट आया, आप जैसे लोगों ने अपने साहस से उसका मुक़ाबला किया. वो अनपढ़ है, भ्रष्ट है, गद्दार है. वो आपका मुकाबला नहीं कर सकता. आप आगे बढ़ो सर. गर्व है आप पर.”


क्या है मामला?


दरअसल, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को केंद्रशासित प्रदेश में हुए कथित बीमा घोटाले के सिलसिले में कुछ सवालों का जवाब देने को कहा है. केंद्रीय एजेंसी ने सरकारी कर्मचारियों के लिए एक समूह चिकित्सा बीमा योजना के ठेके देने में और जम्मू कश्मीर में कीरू जलविद्युत परियोजना से जुड़े 2,200 करोड़ रुपये के निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार के मलिक के आरोपों के संबंध में दो प्राथमिकी दर्ज की थीं.


ये भी पढ़ें: CBI Summons Satya Pal Malik: पुलवामा हमले को सरकार की नाकामी बताने के बाद CBI के रडार पर सत्यपाल मलिक! पूछताछ के लिए मिला समन