Satyendar Jain Bail: दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार (25 सितंबर) को सुनवाई टल गई. जैन के वकील अभिषेक मनु सिंघवी के पेश न होने के चलते सुनवाई टली है. सत्येंद्र जैन को स्वास्थ्य आधार पर मिली ज़मानत की अवधि 9 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई.


ईडी ने सुनवाई के दौरान मांग की है कि जैन को सरेंडर करने को कहा जाए. दरअसल जैन को मई 2022 में मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन उन्हें मेडिकल ग्राउंड पर अंतरिम जमानत दे दी गई थी.  


क्या दलील दी गई? 
मामले की सुनवाई जस्टिस एएस बोपन्ना और बेला एम त्रिवेदी की बेंच ने की.  इस दौरान जस्टिस त्रिवेदी ने सवाल किया कि कि अगली बार जैन की ओर से कौन उनका पक्ष रखेगा? हर समय आप सीनियर एडवोकेट बदलते हैं? 


इस पर काउंसल ने कहा कि मनु सिंघवी केस की शुरुआत से जैन का पक्ष रख रहे हैं. मैं आपको कोर्ट का आदेश दिखा सकता हूं.