Satyendar Jain In ED Custody: प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) की कस्टडी में चल रहे दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) को दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) से भी झटका लगा है. दिल्ली हाईकोर्ट ने निचली कोर्ट के उस आदेश पर रोक लगा दी है जिसमें उसने सत्येंद्र जैन से ईडी द्वारा की जाने वाली पूछताछ के दौरान उनके वकील की उपस्थिति को मंजूरी दी थी.
आम आदमी पार्टी के नेता को 30 मई को पीएमएलए (PMLA)के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया था और निचली अदालत ने 31 मई को उनको नौ जून तक के लिए ईडी की कस्टडी में भेज दिया था. 31 मई को दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन को राउज एवेन्यू कोर्ट ने 9 जून तक के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया था.
ईडी की तरफ से कौन पेश हुआ था ?
ईडी की तरफ से कोर्ट में पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि हमारे पास डाटा एंट्री है कि कैसे हवाला में पैसा लगाया गया, पैसा भेजा गया. इस मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI)ने भी भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया. ईडी की हिरासत में सत्येंद्र जैन से लगातार दस्तावेज और बैंक खाते दिखा कर पूछताछ की जा रही है. वहीं उनकी आम आदमी पार्टी उनको बेकसूर बता रही है.
सत्येंद्र जैन के सहयोगी ने कबूली पैसे शेल कंपनियों में जमा किए जाने की बात
वहीं इसके दूसरी तरफ इस मामले में इन शेल कंपनियों के मालिक जीवेश मिश्रा ने जांच एजेंसियों के सामने कबूल किया है कि नकदी लेकर उन्होने सत्येंद्र जैन और उनके सहयोगियों की कंपनी में शेल कंपनियों के जरिए पैसा भेजा था. सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी को लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आज आम आदमी पार्टी पर सवालों की झड़ी लगा दी और उनके अनेक ऐसे सवाल पूछे जिनका सही जवाब देना आप को भारी पड़ सकता है.
Kanpur Violence: अब तक 24 गिरफ्तार, दंगाइयों की संपत्ति होगी जब्त, PFI से लिंक की जांच करेगी पुलिस
Punjab BJP: पंजाब कांग्रेस को बड़ा झटका, चार पूर्व मंत्रियों ने जॉइन की बीजेपी