Satyendra Jain Massage Video: चुनावी मौसम में जेल में बंद दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन के मसाज वीडियो ने आम आदमी पार्टी को बड़ी मुसीबतों में डाल दिया है. वीडियो को लेकर बीजेपी ने केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. AAP की ओर से भी डैमेज कंट्रोल के लिए नेताओं की पूरी टीम उतार दी गई है. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने सत्येंद्र जैन के वीडियो पर सफाई देते हुए इसे मसाज नहीं बल्कि इलाज बताया है. सिसोदिया के इस बयान पर अब इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरेपिस्ट की टिप्पणी भी सामने आ गई है. 


फिजियोथेरेपिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष ने इस मामले में सत्येंद्र जैन की पोल खोल दी. उन्होंने कहा, "फिजियोथेरेपी के प्रोफेसर के रूप में ये कह सकता हूं कि जेल में कैदी का जो सत्र चल रहा था वह फिजियोथेरेपी नहीं था." एसोसिएशन के अध्यक्ष ने सत्येंद्र जैन के इस काम की निंदा करते हुए उनसे माफी मांगने की मांग की. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर खबरें चल रही हैं और हमें अपने सदस्यों से कई शिकायतें मिली हैं. 


IAP ने जैन से माफी मांगने की मांग की


मनीष सिसोदिया की ओर से सत्येंद्र जैन की मसाज को इलाज बताने वाले बयान पर फिजियोथेरेपिस्ट एसोसिएशन ने कहा, पूरे भारत में कई फिजियोथेरेपिस्ट जेल में हैं. यह फिजियोथेरेपी को नीचा दिखाने का एक तरीका है. हम इस तरह के मसाज को फिजियोथेरेपी बताने का कड़ा विरोध करते हैं. हम इस कृत्य की कड़ी निंदा करते हैं. हम चाहते हैं कि मंत्री या जो कोई भी इसके लिए माफी मांगे.


'फिजियोथेरेपी को नीचा न दिखाएं'


फिजियोथेरेपी एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा, "मैं भारत के सभी फिजियोथेरेपिस्ट से अपील करता हूं कि वे न्यूज चैनलों को लिखें कि कृपया फिजियोथेरेपी को नीचा न दिखाएं. ये फिजियोथेरेपी नहीं है. आइए इस कृत्य की निंदा करें और उस दिशा में आगे बढ़ें जहां हम चीजों को सही कर सकें. फिजियोथेरेपी आधुनिक चिकित्सा पद्धति का हिस्सा है. इसमें बीमारी के हिसाब से इलाज के प्रोटोकॉल हैं. वीडियो में जो दिख रहा है, वो उस तरह के प्रोटोकॉल का हिस्सा नहीं है."


सिसोदिया ने क्या कहा था?


सत्येंद्र जैन के मसाज वाले वीडियो पर मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने बीजेपी पर घटिया राजनीति करने का आरोप लगाया है. कहा था कि सत्येंद्र जैन पिछले 6 महीने से जेल में बंद हैं. वह इस दौरान जेल में गिर गए थे जिस कारण उनके स्पाइन में चोट लगी थी और उनकी सर्जरी हुई. जैन को डॉक्टर्स ने लिखकर दिया है कि उन्हें फिजियोथेरेपी की जरूरत है जिस कारण वो मसाज करा रहे हैं. बीजेपी घटिया राजनीति कर रही है, नीचता पर उतर आई है.


ये भी पढ़ें-'बीमारी का मजाक बनाकर घटिया राजनीति कर रही BJP'- सत्येंद्र जैन के मसाज वीडियो पर बोले मनीष सिसोदिया