Satyendra Jain Video Viral: बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा, मजिंदर सिंह सिरसा और तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ अवैध गतिविधियों को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में बीजेपी नेताओं ने कहा, 'सत्येंद्र जैन ने न केवल दिल्ली जेल अधिनियम, 2000 के विभिन्न नियमों और धाराओं का उल्लंघन किया, बल्कि तिहाड़ जेल में एक बहुत ही गलत मिसाल कायम करने की कोशिश कर रहे हैं.'


बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल अपने मंत्री के खिलाफ कोई कार्रवाई भी नहीं कर रहे हैं, क्योंकि सत्येंद्र जैन अरविंद केजरीवाल के लिए एक कलेक्शन एजेंट हैं और इसलिए, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सत्येंद्र जैन को जेल में सभी वीवीआईपी सुविधाएं प्रदान करने के लिए मजबूर हैं. बीजेपी नेताओं ने यह भी दावा किया कि जैन के हवाला लेन-देन में केजरीवाल की संलिप्तता के कारण सत्येंद्र जैन को मंत्रिमंडल से नहीं हटाया गया है.


सत्येंद्र जैन का मालिश कराने का वीडियो वायरल


आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन का तिहाड़ जेल में बिस्तर पर लेटकर पैर की मालिश कराने का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. बीजेपी नेताओं ने यह आरोप इसलिए लगाया है कि दिल्ली कारागार विभाग आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली दिल्ली की केजरीवाल सरकार के अधीन आता है.






 


58 वर्षीय जैन, जो मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में न्यायिक हिरासत में हैं, वीडियो में कुछ दस्तावेज़ों को पढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं और सफेद टी-शर्ट में एक व्यक्ति को उनके पैरों की मालिश करते हुए देखा जा सकता है. यह वीडियो तिहाड़ जेल के अधीक्षक अजीत कुमार को जैन को कथित वीआईपी ट्रीटमेंट के लिए निलंबित किए जाने के कुछ दिनों बाद आया है.


ईडी ने लगाया था वीवीआईपी ट्रीटमेंट देने का आरोप


इससे पहले, प्रवर्तन निदेशालय ने आरोप लगाया था कि कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार सत्येंद्र जैन को तिहाड़ जेल के अंदर वीआईपी ट्रीटमेंट दिया जा रहा था, साथ ही सिर की मालिश, पैरों की मालिश और पीठ की मालिश जैसी सुविधाएं भी दी जा रही थीं. वित्तीय जांच एजेंसी ने जेल में दिल्ली के मंत्री के "शानदार जीवन" से संबंधित साक्ष्य भी प्रस्तुत किए थे.


यह भी पढ़ें- ‘सीसीटीवी लगवाया है, रिकॉर्डिंग कर लो… जब हो गई तो डर रहे’, सत्येंद्र जैन के मसाज वीडियो पर बोले बीजेपी नेता