Satyendar Jain Case: दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन के तिहाड़ जेल में मसाज कराने के कथित वीडियो वायरल होने को लेकर कोर्ट ने ईडी को नोटिस भेजा है. दिल्ली राउज एवेन्यू कोर्ट ने नोटिस में ईडी से सवाल किया कि वीडियो कैसे लीक हो गया?
सत्येंद्र जैन की टीम वीडियो लीक होने के बाद ईडी के खिलाफ अवमानना की कार्रवाई को लेकर कोर्ट पहुंची थी. उनकी कानूनी टीम ने आरोप लगाया कि ईडी ने कोर्ट में हलफनामे देने के बाद भी वीडियो सार्वजनिक कर दिया. मामले की सुनवाई सोमवार (21 नवंबर) को होगी.
आप ने क्या कहा?
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने पूरे मामले पर कहा कि बीजेपी घटिया राजनीति कर रही है. उन्होंने बताया कि जैन जेल में बंद रहने के दौरान गिर गए थे इस कारण उनके स्पाइन में चोट लग लगी थी. इस वजह से वो मसाज करा रहे हैं. बीजेपी वीडियो लीक करके बीमार शख्स का मजाक बना रही है.
बीजेपी ने क्या कहा?
बीजेपी ने सत्येंद्र जैन के मसाज लेते हुए सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो का हवाला देते उन्हें देते हुए कहा आम आदमी पार्टी (AAP) ‘स्पा और मसाज पार्टी’ बन गई है. बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा, ‘‘सीएम केजरीवाल अब कहां छिपे हैं. जैन नियमों और जेल कानूनों का उल्लंघन करते हुए अपनी कोठरी में मालिश कराते मिलते देखे जा सकते हैं. जेल में यह वीवीआईपी संस्कृति लोकतंत्र के लिए खतरनाक है.’’ इसके अलावा उन्होंने कहा कि कि केजरीवाल ने जैन को पांच महीने से अधिक समय तक सलाखों के पीछे रहने के बावजूद अपनी सरकार में मंत्री पद से नहीं हटाया है.
मामला क्या है?
सत्येंद्र जैन ईडी की दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग में में तिहाड़ जेल में बंद हैं. ईडी ने हाल ही में कोर्ट को बताया था कि जैल जेल में मसाज करा रहे हैं. साथ ही दूसरी सुविधाओं के लाभ ले रहे हैं.
यह भी पढ़ें- 'बीमारी का मजाक बनाकर घटिया राजनीति कर रही BJP'- सत्येंद्र जैन के मसाज वीडियो पर बोले मनीष सिसोदिया