Satyendra Jain Case: क्या सत्येंद्र जैन की डाइट को रोका गया? कोर्ट ने तिहाड़ जेल अथॉरिटी से कल तक मांगी रिपोर्ट
Satyendra Jain: सत्येंद्र जैन के वकील ने कोर्ट में कहा, 'जैन जब कस्टडी में गए थे तब उनका वजन 100 किलो से ज़्यादा था, अब 75 किलो है.' जेल ऑथारिटी ने मामले में जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा है.
जैन के वकील ने कहा कि तिहाड़ जेल से पूछा जाए कि सत्येंद्र जैन जब जेल गए तो उनका वजन कितना था? अभी कितना है और बीच में कितना था? उन्हें क्या क्या डाइट दी गई. दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को जेल में कच्चे फल और सब्ज़ियों को खाने की इजाज़त देने की मांग का मामला है.
जेल अथॉरिटी की रिपोर्ट के बिना फैसला नहीं
सत्येंद्र जैन के वकील ने कहा, "सत्येंद्र जैन जब कस्टडी में गए थे तब उनका वजन 100 किलो से ज़्यादा था, अब 75 किलो है." कोर्ट ने इस पर दोबारा सवाल करते हुए पूछा कि "क्या व्रत में वजन बढ़ेगा या घटेगा, आपने याचिका में कहा है कि सत्येंद्र जैन बीते 6 महीने से व्रत रख रहे हैं." जेल अथॉरिटी ने मामले में जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा है. कोर्ट ने कहा, "बिना जेल अथॉरिटी की रिपोर्ट के हम आपको कैसे इजाज़त दे सकते हैं."
सेहत खराब होने पर जिम्मेदार कौन
जैन के वकील ने कहा, "हमे डॉक्टर ने जो डाइट सुझाई थी वह जेल मैनुअल के अनुसार दी जानी चाहिए." जेल अथॉरिटी ने कहा, "जेल सुपरिटेंडेंट का ट्रांसफर किया गया है, हमें मेडिकल डिपार्टमेंट से रिपोर्ट लेनी है कि जैन को क्या डाइट दी जा सकती है. जैन के वकील ने कहा, "धार्मिक व्रत के लिए जेल मैनुअल के अनुसार खाना दिया जाता है, अगर उनकी सेहत खराब हो जाती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा."
जेल अथॉरिटी ने आदेश दिखाने को कहा
जेल अथॉरिटी के वकील ने कहा, "कोई आदेश दिखाए जिसमें जैन को मिलने वाले खाने पर रोक लगाई गई है." जैन के वकील ने कहा, "एजेंसी की तरफ से रोज़ कुछ न कुछ लीक किया जा रहा है. पूरा वीडियो क्यों नहीं जारी कर देते. वीडियो के कुछ हिस्सों को छेड़छाड़ कर जारी किया जा रहा है. कोर्ट रोज़ यह देख रहा है. पूरे देश के सामने सनसनीखेज तरीके पेश किया जा रहा है. आज कुछ लीक करते हैं कल कुछ और लीक कर देंगे."
रोज़ कुछ न कुछ लीक होता रहता है
जैन के वकील ने कोर्ट में कहा, "अगर जेल अथॉरिटी को जवाब दाखिल करने के लिए तीन दिन का समय दिया जाता है तो रोज़ कुछ न कुछ लीक होता रहता है. जैन के वकील ने कहा आज भी वीडियो जारी हुआ. वीडियो के साथ छेड़छाड़ किया गया. DG बताएं कि वीडियो को कौन रिलीज़ कर रहा है. क्या मीडिया ट्रायल चल रहा है. जैन के वकील ने कहा कि हमने खाने को लेकर याचिका कोर्ट में दाखिल किया तो खाने का वीडियो जारी कर दिया गया, ये वीडियो 13 सितंबर का है."