Coronavirus In Delhi: कोरोना (Corona) के मामलों में तेज़ी से बढ़ोतरी को देखते हुए सत्येन्द्र जैन (Satyendra Jain) ने कहा कि ये साफ है कि देश के लिये कोरोना की ये अगली लहर जरूर है लेकिन दिल्ली (Delhi) के लिये हम इसे पांचवीं लहर मानते हैं. इसके अलावा सत्येन्द्र जैन ने कहा कि आज दिल्ली में क़रीबन 10 हज़ार केस सामने आये है और संक्रमण दर 10 फ़ीसदी के क़रीब पंहुच गयी है. हालांकि, इस बीच सत्येन्द्र जैन ने ये भी कहा कि घबराने की ज़रूरत नहीं है ये काफ़ी काफ़ी माइल्ड है. उन्होंने कहा कि लोगों को सिर्फ़ होम आइसोलेशन की ही ज़रूरत पड़ रही है.


कोरान के बढ़ते मरीज़ों की संख्या को ध्यान में रखते हुये सरकार ने प्राइवेट अस्पतालों में बेड रिज़र्व रखने के आदेश दिये है. इस पर सत्येन्द्र जैन ने कहा कि प्राइवेट अस्पतालों में जहां पर अभी तक 10 प्रतिशत बेड कोविड मरीज़ों के लिये रिज़र्व रखे गये थे उनको बढ़ाकर अब 40 प्रतिशत रिज़र्व करने के लिये कहा है.


दिल्ली में टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने को लेकर उन्होंने कहा कि टेस्ट बढ़ा दिये गये है पहले 50-55-60 हज़ार के आस-पास एक दिन में कोविड टेस्ट हो रहे थे लेकिन अब 70 हज़ार टेस्ट हो रहे हैं और अब 90 हज़ार टेस्ट किये जायेंगे. वहीं होम आइसोलेशन को लेकर उन्होंने कहा कि जो मरीज़ हैं उन सभी के घर हमारी टीम जा रही है उनको ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर और दवाईयां दी जा रही है, रोज़ उनसे फ़ोन पर उनका हालचाल भी पूछा जा रहा है.


कोरोना को लेकर सरकार की तैयारी पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ''दिल्ली सरकार ने इस पर प्रोएक्टिव निर्णय लिये, सबसे पहले पाबंदियां शुरू की. वीकेंड कर्फ़्यू भी लगाया है. ये क़वायद इसलिये कि केसस को बढ़ने से रोका जा सके. मास्क ज़रूर पहने, ज़रूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें. दिल्ली को कोरोना के लिये केंद्र से पैसा बहुत कम मिला है. दिल्ली सरकार अपनी जेब से खर्च किया है.''


चुनावी रैलियों में हो रही भीड़ को लेकर उन्होंने कहा, ''हमारे हाथ में जो है वो हम कर रहे है, दिल्ली में खूब सारी पाबंदियां लगायी है लेकिन कई सारे लोग इसकी भी बुराई करते हैं कि आप क्यों लगा रहे हो बाक़ी राज्यों में  तो नहीं है. बाक़ी राज्यों को लगेगा तो भी लगायेंगे. आप क्या चाहते कि हम प्रचार बंद कर दे, कमाल कर रहे आप तो हम इलेक्शन ना लड़े. हमने उदाहरण सेट किया है, पाबंदियां लगायी है और राज्यों को भी लगेगा तो वो करेंगे.''


Srinagar में भारी Snowfall के कारण कई उड़ानें रद्द, सड़क मार्ग को लेकर अधिकारियों ने दिए ये निर्देश


UP Election 2022: चुनाव यात्रा में जानें सीएम योगी के गढ़ गोरखपुर का मूड