नई दिल्लीः दिल्ली के उपराज्यपाल ने सोमवार को केजरीवाल सरकार के दो फैसलों को पलट दिया था. अब दिल्ली के अस्पतालों में दिल्ली से बाहर के मरीजों को इलाज मिलेगा. दिल्ली में एसिंप्टोमेटिक मरीजों की भी कोरोना जांच होना तय हो गया है. उसी के साथ-साथ दिल्ली में कोरोना ‘कम्युनिटी स्प्रेड’ की स्थिति में पहुंच गया है. इस पर आज दिल्ली आपदा प्रबंधन अथॉरिटी की बैठक हुई.


सत्येंद्र जैन ने मीडिया से की चर्चा


सोमवार को मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया, “कल दिल्ली आपदा प्रबंधन अथोरिटी की बैठक अपने निर्धारित शेडयूल के अनुसार होगी. मुख्यमंत्री की तबियत ठीक न होने के कारण उन्होंने मुझे इस बैठक के लिए अधिकृत किया है. कल की बैठक में चर्चा होनी है कि क्या दिल्ली में कोरोना कम्युनिटी स्प्रेड की स्थिति में पहुंच गया है.” दिल्ली में कम्युनिटी स्प्रेड की स्थिति को लेकर बैठक में चर्चा और निर्णय होना है, साथ ही आगे इससे कैसे निपटना है इस पर भी चर्चा होनी है. दिल्ली में एलजी दिल्ली आपदा प्रबंधन अथॉरिटी (एसडीएमए) के अध्यक्ष होते हैं और सीएम उपाध्यक्ष होते हैं. बैठक से पहले सत्येंद्र जैन ने मीडिया से बात करते हुए कुछ सवालों के जवाब भी दिए.


सत्येन्द्र जैन ने बताया कि दिल्ली में कल तक 29943 मामले थे.जिसमें एक्टिव केस 17712 हैं. दिल्ली के अस्पतालों में फिलहाल कोविड के 4500 मामले हैं. कल लिए गए LG के फैसले पर उन्होंने कहा 'मुझे कल से कई फोन आ रहे हैं कि दिल्ली वालों का इलाज कहां होगा? दिल्ली एक ऐसा शहर है जहां तमाम बाहर के देशों से फ्लाइट्स आई. बीमारी हिंदुस्तान में नही थी, हिंदुस्तान में बाहर से आई. दिल्ली मुम्बई दोनों जगह सबसे ज़्यादा आयीं थीं. आज मुम्बई में लगभग 50000 केस हैं और दिल्ली में लगभग 30000 मामले हैं.'


मुम्बई से 10 दिन पीछे दिल्ली


सत्येन्द्र जैन के अनुसार 'आज मुम्बई और दिल्ली में जितने भी केसेस हैं उनका इलाज करने की ज़िम्मेदारी दिल्ली-मुम्बई की बनती है. हम मुम्बई से लगभग 10 दिन पीछे हैं और ऐसी उम्मीद है कि अगले दस दिन में मामले पचास हज़ार तक पहुंच जाएंगे. लोग चिंतित हैं कि बाहर से भी इतने सारे लोग आएंगे तो दिल्ली वालों का इलाज कहां से होगा. हमने कहा था कि केंद्र सरकार के 10000 बेड्स पर दिल्ली के बाहर के लोगों का इलाज करवाया जाए और दिल्ली के अस्पतालों के बेड्स पर दिल्ली वालों का केआ इलाज किया जाए.'


वहीं सत्येंद्र जैन का कहना है कि BJP के दबाव में आकर LG ने आर्डर दिया है. हम जाकर अभी सवाल करेंगे कि इतनी बड़ी संख्या में अगर लोग बाहर से आएंगे तो दिल्ली वालों का इलाज कहां होगा. उनका कहना है 'दिल्ली के अंदर इस बीमारी का स्प्रेड तेज़ी से हो सकता है. अब दिल्ली में इतनी संख्या में मामले बड़े हैं तो हमने तैयारियां तो की हैं. 9000 बेड्स में से लगभग 5000 भर चुके हैं. बेड्स के नम्बर बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं.'


दिल्ली में कम्युनिटी स्प्रेड है या नहीं


स्वास्थ्य मंत्री ने कहा की 'कल AIIMS के डायरेक्टर ने कहा है लेकिन अभी केंद्र सरकार इसको नहीं मान रही है. कम्युनिटी स्प्रेड में यह नहीं पता चल पाता कि बीमारी का सोर्स क्या है. उन्होंने कहा कि जब तक केंद्रीय सरकार टिपण्णी नहीं करती तो हम नहीं कर सकते.'


उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की कोविड टेस्टिंग आज की जाएगी और उसके बाद ही पता चल पाएगा कि क्या स्थिति है. ABP News के सवाल पर की हाल ही में आ रही कई खबरों के मुताबिक दिल्ली के कोविड प्राइवेट अस्पताल महामारी के समय बेतुके ऊंचे रेट रख रहे हैं, उस पर सत्येन्द्र जैन का कहना है की हमने सभी प्राइवेट अस्पतालों से रेट मंगाए हैं और उन सभी रेट्स को पब्लिश किया जाएगा.


यह भी पढ़ेंः


पंजाब: स्वर्ण मंदिर में प्रबंधन ने लॉकडाउन के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन कर श्रद्धालुओं को खिलाया लंगर


दिल्ली: सरकारी रिपोर्ट में जताई गई आशंका- राजधानी में जून के आखिर तक होंगे कोरोना के एक लाख मामले