नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में अब तक 400 से अधिक स्वास्थ्यकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बुधवार को यह जानकारी दी. जैन ने संवाददाताओं से कहा कि बुधवार को कोरोना वायरस से 20 मरीजों की मौत हो गई, जिसके साथ ही मृतकों की संख्या 106 तक पहुंच गई.


उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, ''अब तक 400 से अधिक स्वास्थ्यकर्मी कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं.'' स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बुधवार को संक्रमण के 359 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 7,998 हो गई.


बुधवार को जारी बुलेटिन में दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि अस्पतालों से प्राप्त विवरण के अनुसार ये 20 मौत अप्रैल और मई के दौरान हुईं और कोविड-19 के मौत संबंधी मामलों के लिए गठित समिति ने इसका ऑडिट किया. जैन ने कहा कि सामने आए 20 मौतों के मामले अस्पतालों की ओर से भेजे गए मौत के विवरण पर आधारित हैं.


बता दें कि जानलेवा कोरोना वायरस दुनियाभर में तेजी से फैलता जा रहा है. कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. 212 देशों में पिछले 24 घंटे में 88,202 नए कोरोना के मामले सामने आए और मरने वाले लोगों की संख्या में 5,314 का इजाफा हो गया.


ये भी पढ़ें-


अब प्लेन में बोर्डिंग पास पर मोहर नहीं लगाएंगे CISF के जवान, पैसेंजर्स ले जा सकेंगे 350ML हैंड सैनिटाइजर


Lockdown: मुंबई में जारी है पलायन का सिलसिला, टैक्सी ड्राइवर्स मांग रहे हैं गृह राज्यों में जाने की अनुमति