Satyendra Jain Viral Video: दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन इस समय तिहाड़ जेल में बंद हैं. जैन को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. पहले ठग सुकेस चंद्रशेखर ने गंभीर आरोप लगाए तो अब तिहाड़ जेल के बैरक से उनके एक के बाद एक कई वीडियो सामने आ रहे हैं. ताजा वीडियो में, सत्येंद्र जैन खाना खाते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को लेकर बीजेपी आम आदमी पार्टी पर हमलावर हो गई है. बीजेपी का कहना है कि ये जेल नहीं बल्कि 'रिजॉर्ट' लग रहा है.


चलिए अब पहले यह जान लेते हैं कि वीडियो में आखिर दिख क्या रहा है. इस वीडियो में सत्येंद्र जैन के बिस्तर पर तीन अलग-अलग डिब्बे दिखाई दे रहे हैं जिसमें तरह-तरह के व्यंजन रखें हैं. साथ ही सत्येंद्र फल भी खाते दिखाई दे रहे हैं. तिहाड़ जेल के सूत्रों के मुताबिक जेल में रहने के दौरान सत्येंद्र जैन का वजन 8 किलो बढ़ गया है. अब आप यह भी जान लीजिए कि तिहाड़ में मिलने वाले खाने पर सत्येंद्र जैन के वकील और बीजेपी की ओर से क्या दावे किए जा रहे हैं.


सत्येंद्र जैन के वकील ने क्या कहा?


सत्येंद्र जैन के वकील राहुल मेहरा ने कहा कि वे कानूनी विकल्पों पर विचार कर रहे हैं. उन्होंने कहा, "हम इस वीडियो को न्यायाधीश के संज्ञान में लाएंगे. हम निश्चित रूप से आज इसके बारे में कुछ करेंगे." इससे पहले, सोमवार को एक याचिका दायर की गई थी. इसमें जेल अधिकारियों को मंत्री की तत्काल चिकित्सकीय जांच कराने का भी निर्देश देने का अनुरोध किया गया है. 


इसमें कहा गया है कि मंत्री जैन धर्म के नियमों का सख्ती से पालन करते हैं, लेकिन जेल में उन्हें पिछले 12 दिन से उनकी धार्मिक मान्यताओं के हिसाब से भोजन नहीं दिया जा रहा है. याचिका में दावा किया गया है कि जैन पिछले करीब छह महीने से केवल फलों, सब्जियों और मेवों या खजूर का सेवन कर रहे हैं और यह सामग्री वे सभी कैदियों के लिए उपलब्ध राशन के अपने कोटे से खरीद रहे हैं. जैन के वकील ने अदालत को यह भी बताया कि कैद के बाद से जैन का 28 किलो वजन कम हो गया है. 


बीजेपी नेताओं ने साधा निशाना


बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने सत्येंद्र जैन का वीडियो ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, "बलात्कारी से मालिश करने और उसे फिजियोथेरेपिस्ट कहने के बाद, सत्येंद्र जैन को शानदार भोजन का आनंद लेते देखा जा सकता है! परिचारक उसे भोजन परोसते हैं जैसे कि वह छुट्टी पर एक रिसॉर्ट में हो!" वहीं केंद्रीय राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि जेल में होने के बाद भी सत्येंद्र जैन को मंत्री पद से नहीं हटाया गया है. जेल में मसाज से लेकर पैक्ड फूड की सेवा दी जा रही है. 


ईडी ने क्या कहा था?


इस सप्ताह की शुरुआत में तिहाड़ जेल के एक अधीक्षक को जेल में जैन को स्पेशल ट्रीटमेंट प्रदान करने में कथित संलिप्तता के लिए निलंबित कर दिया गया था. ईडी ने अदालत में दावा किया था कि जैन को तिहाड़ जेल के अंदर मालिश और विशेष भोजन सहित स्पेशल ट्रीटमेंट मिल रहा था और दावे को साबित करने के लिए सीसीटीवी फुटेज प्रदान किया था.


ये भी पढ़ें- Shraddha Murder Case: हत्या से ठीक पहले श्रद्धा ने दोस्त को किया था ये मैसेज, सामने आई आखिरी इंस्टाग्राम चैट