तीन घंटे के लिए गुजरात की EVM दो, बीजेपी एक भी सीट नहीं जीत पाएगी: सौरभ भारद्वाज
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने आज दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया था. इस विशेष सत्र में ईवीएम में गड़बड़ी दिखाने के लिए पूरी तैयारी की गई थी. आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने एक EVM के जरिए डेमो कर दिखाया कि किस तरह सीक्रेट कोड के जरिए EVM में छेड़छाड़ हो सकती है.
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ईवीएम मशीन हैक करने के लिए में सिर्फ 90 सेकेंड लगते हैं. इस 90 सेकेंड में मशीन की मदरबोर्ड बदली जा सकती है. सौरभ भारद्वाज ने कहा, ''मैं चैलेंज देता हूं अगर गुजरात में उन्हें चुनाव से पहले सिर्फ 3 घंटे दे दिए जाएं तो बीजेपी एक भी सीट नहीं जा सकती.
आप ने दिया EVM टेंपरिंग का डेमोः '90 सेकेंड में मशीन को हैक किया जा सकता है'
ईवीएम हैकिंग का लाइव डेमो देते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दुनिया में ऐसी कोई मशीन नहीं है जिसे हैक ना किया जा सके. इसके लिए बस मशीन बनाने वाले से हैक करने वाला ज्यादा होशियार होना चाहिए.
सौरभ भारद्वाज ने कहा, ''जिन देशों से इस तकनीक को लिया गया है वहां मैंने काम किया है. वो देश अब इस तकनीक का इस्तेमाल नहीं करते. जो देश तकनीक में हमसे बहुत आगे हैं वो देश भी कागज पर ही वोट डालते हैं. जिन देशों ने ईवीएम बनायी वो इसका गारंटी नहीं ले रहे और हमने इसे बनाया नहीं लेकिन हम इसकी गारंटी ले रहे हैं.''
ईवीएम में सीक्रेट कोड का इस्तेमाल नहीं होता- चुनाव आयोग सूत्र सूत्रों के हवाले से खबर है कि चुनाव आयोग ने कहा है कि ईवीएम में किसी भी तरह के सीक्रेड कोड का इस्तेमाल ही नहीं होता है. आम आदमी पार्टी ने जिस ईवीएम का इस्तेमाल किया वो पहले से प्रोग्राम किया गया था. ईवीएम का मदर बोर्ड कोई आम आदमी नहीं खोल सकता.
यहां देखें सौरभ भारद्वाज ने कैसे दिया ईवीएम हैकिंग का डेमो