Saurabh Sharma Case: भोपाल में RTO विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के खिलाफ चल रही जांच में एक नया मोड़ आया है. जांच एजेंसियों ने सौरभ शर्मा के रिश्तेदारों पर शिकंजा कसते हुए उन्हें तलब किया है. ये मामला उस समय सामने आया जब सौरभ की कार से 52 किलो सोने के मिलने की जानकारी मिली थी. इस बड़े खुलासे ने पूरे मामले को और जटिल बना दिया है.
जांच में ये पता चला है कि सौरभ के रिश्तेदारों ने इस सोने से भरी कार को मेंडोरी भेजा था. खासकर सौरभ के मौसेरे जीजा और दामाद का नाम इसमें प्रमुख रूप से सामने आया है. जानकारी के अनुसार सौरभ का मौसेरे जीजा ने एक इनोवा कार को चार-पांच कारों के काफिले के साथ मेंडोरी पहुंचाया था. इस कार में 52 किलो सोने को छिपाया गया था. इसके अलावा सौरभ के मौसरे दामाद विनय हसवानी ने भी इस कार को मेंडोरी भेजने में भूमिका निभाई थी.
सौरभ शर्मा और रिश्तेदारों की बेनामी संपत्तियों की जांच शुरू
आयकर विभाग ने सौरभ शर्मा और उनके रिश्तेदारों से जुड़ी बेनामी संपत्तियों की जांच शुरू कर दी है. इन संपत्तियों को रिश्तेदारों के नाम पर खरीदा गया था. आयकर विभाग ने इस मामले में सभी संपत्तियों की सूची तैयार करने के बाद उन्हें अटेच करने की तैयारी शुरू कर दी है. इससे सौरभ और उनके रिश्तेदारों की परेशानी अभी और बढ़ने की संभावना है.
परिवहन विभाग के आरक्षकों से भी पूछताछ
इस मामले में परिवहन विभाग के दो आरक्षकों से भी पूछताछ की जा रही है. माना जा रहा है कि इन आरक्षकों का सौरभ के साथ गहरा संपर्क था और इनकी भी जांच की जाएगी. फिलहाल मामले की जांच जारी है और नए खुलासों के साथ मामले की गंभीरता बढ़ रही है.