Rahul Gandhi Savarkar Row: हिंदुत्व विचारक वीर दामोदर सावरकर के पोते रंजीत सावरकर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर नाराजगी जताई और सोमवार (27 मार्च) को उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. सावरकर ने कहा, राहुल गांधी इस बात के प्रमाण दें कि सावरकर ने अंग्रेजों से माफी मांगी थी. 


रंजीत सावरकर ने ऐसे बयानों को बचकाना बताते हुए कहा, राहुल गांधी कह रहे हैं कि वह माफी नहीं मांगेंगे क्योंकि वह सावरकर नहीं हैं. मैं उनको चुनौती देता हूं कि वह सावरकर के माफी मांगने का कोई सबूत दिखाएं.


राहुल ने कब किया था सावरकर का जिक्र?
राहुल गांधी ने बीते हफ्ते शनिवार (25 मार्च) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने कहा था, वह सरकार से डरेंगे नहीं, सरकार उनको डरा नहीं सकती है. उन्होंने सूरत में आपराधिक मानहानि मामले में सरकार से माफी इसलिए नहीं मांगी है क्योंकि उनका नाम गांधी है, सावरकर नहीं, और गांधी किसी से माफी नहीं मांगता है.


उनके इसी बयान पर सावरकर के पोते ने मांग करते हुए कहा, देशभक्तों के नाम का उपयोग राजनीति चमकाने के लिए करना गलत है और इस मामले पर उनपर कार्रवाई होनी चाहिए. 


राहुल गांधी की रद्द कर दी गई है सदस्यता
बीते हफ्ते शुक्रवार (24 मार्च) को सूरत की एक अदालत ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को आपराधिक मानहानि मामले में दोषी पाया था और उनके दो साल कैद की सजा सुनाई थी. राहुल गांधी को दो साल की सजा मिलने के बाद वहीं पर उनको जमानत दे दी गई थी, औऱ फैसले के खिलाफ अपील करने के लिए 30 दिन का समय दिया गया था. 


इसके बाद लोकसभा में राहुल गांधी की सदस्यता को रद्द कर दिया गया था. जिसके जवाब में कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दल सड़कों पर उतर आए और उन्होंने सरकार पर राजनीतिक रुप से निशाने बनाने का आरोप लगाया. राहुल गांधी ने इस मामले में अदालत में माफी मांगने से इंकार कर दिया था. 


Agniveer First Batch: नौसेना में आज शामिल होगा अग्निवीर का पहला बैच, INS चिल्का पर होगी पासिंग आउट परेड