Savarkar Jayanti: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शनिवार को हिंदुत्ववादी नेता विनायक दामोदर सावरकर (Vinayak Damodar Savarkar) की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. सावरकर का जन्म वर्ष 1883 में आज ही के दिन महाराष्ट्र में हुआ था. प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘मां भारती के कर्मठ सपूत वीर सावरकर को उनकी जयंती पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि.’’
प्रधानमंत्री ने सावरकर से जुड़े चित्रों को मिलाकर तैयार की गई एक तस्वीर (फोटो मोंटाज) भी साझा की. इस तस्वीर में एक ‘वॉइसओवर’ भी शामिल किया गया है, जिसमें मोदी और पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी सावरकर की खूबियों और योगदान के बारे में बता रहे हैं.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर सावरकर को श्रद्धांजलि अर्पित की है. अमित शाह ने कहा, वीर सावरकर जी को एक ही जीवन में मिली दो उम्रकैद व काल कोठरी की अमानवीय यातनाएं भी मां भारती को परम वैभव पर ले जाने के उनके संकल्प को डिगा नहीं पाई. स्वतंत्रता आंदोलन में उनके अद्वितीय योगदान और समाज से अस्पृश्यता को दूर करने के उनके प्रयासों को कभी भुलाया नहीं जा सकता.
वहीं, बीजेपी के ट्विटर हैंडल से भी ट्वीट कर एक वीडियो शेयर की. इस ट्वीट में वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "सावरकर माने तेज, सावरकर माने त्याग,
सावरकर माने तप, सावरकर माने तत्व, सावरकर माने तर्क, सावरकर माने तारुण्य, सावरकर माने तीर, सावरकर माने तलवार" अभिजात देशभक्त और अद्वितीय स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर जी की जयंती पर शत-शत नमन. इस वीडियो में पीएम मोदी सावरकर की तस्वीर के सामने हाथ जोड़े देखे जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें.