नई दिल्ली: आज सावन की शिवरात्रि है. इस मौके पर देश भर में शिव भक्त मंदिरों में भगवान शिव को जलाभिषेक कर रहे हैं. सावन शिवरात्रि में कांवड़िए गंगा जल लाकर भगवान शिव को चढ़ाते हैं. भगवान शिव को जलाभिषेक करने के लिए आज देश भर के शिव मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है. बड़ी संख्या में लोग मंदिरों में हैं और अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.
दिल्ली-एनसीआर के शिव मंदिरों में हरिद्वार से लाए गंगा जल को चढ़ाने के लिए कावंडिए और भक्त सुबह से मंदिरों में पहुंच रहे हैं. दिल्ली के गौरी शंकर मंदिर में सुबह से ही शिव भक्त पूजा अर्चना कर रहे हैं. यूपी के बस्ती में भदेश्वरनाथ मंदिर में रात से कांवड़िए जल चढ़ाने पहुंच रहे हैं. भदेश्वरनाथ मंदिर में करीब 10 हज़ार भक्तों के पहुंचने की संभावना है.
इस मौके पर देश में सभी शिव मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है. मंदिरों के आस पास सुरक्षा के साथ-साथ लोगों की आवाजाही के लिए भी खास इंतजाम किए गए हैं.
क्या है सावन शिवरात्रि की मान्यता:-
ऐसा माना जाता है कि सावन शिवरात्रि के मौके पर भगवान शिव अपने भक्तों के लिए धरती पर आते हैं और इस खास मौके पर जलाभिषेक करने पर भक्तों की मन्नत पूरी होती है. इसी मान्यता के तहत बड़ी संख्या में लोग इस मौके पर भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं.