मुंबई: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने तमिलनाडु में अपने ATMs के संचालन को बंद कर दिया है. बैंक ने यह कदम दो सदस्यीय गिरोह द्वारा तकनीकी खामियों का फायदा उठाने और कम से कम 48 लाख रुपये चुरा लेने के बाद उठाया है.


एसबीआई के ग्राहक अब एटीएम से पैसा नहीं निकाल पाएंगे. बैंक प्रबंधन ने एहतियात के तौर पर एटीएम के संचालन को रोकने का फैसला किया है.


बैंक ने एटीएम स्थानों पर पोस्टर लगाए हैं जिसमें ग्राहकों को सूचित किया गया है कि तकनीकी खामी के कारण रीसायकलर्स में नकद निकासी की सुविधा, यानी नकद जमा मशीन (सीडीएम) को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है.


मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने एबीपी न्यूज को बताया, "तमिलनाडु में कुछ चुनिंदा एटीएम को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है." एसबीआई की ऑटोमेटिक नकद जमा-निकासी मशीनों से 17 से 18 जून के बीच धोखाधड़ी से निकासी हुई थी. बता दें देश भर में बैंक के करीब 60,000 एटीएम हैं, लेकिन नकद निकासी तमिलनाडु के चुनिंदा एटीएम में बंद की गई है.  


यह भी पढ़ें:


Reliance AGM 2021: RIL की 44वीं AGM में मुकेश अंबानी के भाषण का शेयरहोल्डर्स को इंतजार, कर सकते हैं बड़ी घोषणाएं


7th Pay Commission: डीए बहाल होने के बाद केंद्रीय कर्मचारियों को कितनी बढ़ी सैलरी मिलेगी, ऐसे करें कैलकुलेट