SBI के मोबाइल बैंकिंग ऐप YONO में तकनीकी खामी, लेनदेन हुआ प्रभावित
ग्राहकों को भेजे संदेश में एसबीआई ने कहा योनो ऐप में तकनीकी खामी आ गयी है. सेवा को सुचारू बनाने और ऐप को दुरुस्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं. बैंक ने ग्राहकों से योनो ऐप के स्थान पर इंटरनेट बैंकिंग और योनो लाइट ऐप के इस्तेमाल का आग्रह किया है.
नई दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की मोबाइल बैंकिंग ऐप योनो में गुरुवार को तकनीकी खामी रही. इसके वजह से ऐप पर लेनदेन प्रभावित हुआ. बैंक ने कहा कि सेवा को सुचारू बनाने और ऐप को ठीक करने के कदम उठाए गए हैं.
एसबीआई की योनो (यू नीड ओनली वन) ऐप में खामी उस दिन आयी है जिस दिन भारतीय रिजर्व बैंक ने एचडीएफसी बैंक पर नयी डिजिटल बैंकिंग सेवाएं पेश करने पर अस्थायी रोक लगा दी. रिजर्व बेंक ने एचडीएफसी पर पिछले दो साल में सेवा में कटौती किए जाने के चलते नए क्रेडिट कार्ड जारी करने पर भी अस्थायी रोक लगायी है.
We request our esteemed customers to bear with us as we work towards restoring YONO SBI app to provide for an uninterrupted banking experience.#SBI #StateBankOfIndia #ImportantAnnouncement #InternetBanking #OnlineSBI pic.twitter.com/7Qykf85r85
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) December 3, 2020
बैंक ने ग्राहकों से दूसरा ऐप इस्तेमाल करने का आग्रह किया ग्राहकों को भेजे संदेश में एसबीआई ने कहा योनो ऐप में तकनीकी खामी आ गयी है. सेवा को सुचारू बनाने और ऐप को दुरुस्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं. बैंक ने ग्राहकों से योनो ऐप के स्थान पर इंटरनेट बैंकिंग और योनो लाइट ऐप के इस्तेमाल का आग्रह किया है.
पिछले महीने 24 नवंबर को भी तकनीकी खामी की वजह से देश के सबसे बड़े बैंक की सेवाएं बाधित हुई थी. तब बैंक ने ट्वीट कर सर्वर में दिक्कत होने की जानकारी दी थी. इस बीच पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के ग्राहकों को भी डिजिटल सेवाएं उपयोग करने में परेशानी का सामना करना पड़ा.
बैंक ने ग्राहकों को संदेश भेजा, "कुछ तकनीकी दिक्कतों की वजह से हमारी इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई और ऐप सेवा में परेशानी आ रही है. बैंक को इसके लिए खेद है. हमारी टीम इसे जल्द से जल्द ठीक करने का प्रयास कर रही है."
ये भी पढ़ें- भारत में कोरोना मामले लगातार 5वें दिन 40 हजार से कम आए, अभी 4 लाख संक्रमितों का इलाज जारी
Explainer: आखिर क्यों खत्म नहीं हो रहा है किसान आंदोलन, किस बात को लेकर है नाराजगी, जानिए सबकुछ