SBI YONO Account: बैंक धोखाधड़ी को लेकर साइबर क्राइम में शामिल लोग तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) का एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है. इस मैसेज अलर्ट में यूजर्स को अपने एसबीआई योनो अकाउंट (YONO Account) को अपडेट करने के लिए एक लिंक के माध्यम से पैन कार्ड को जोड़ने के लिए कहा जा रहा है.
यह फर्जी मैसेज लोगों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है. भारत सरकार ने इस मैसेज को लेकर लोगों को अगाह किया है. भारत सरकार की आधिकारिक पीआईबी फैक्ट चेक ने एसबीआई ग्राहकों को फ्रॉड मैसेज के बारे में अलर्ट किया है.
पीआईबी ने कहा, "एसबीआई के यूजर्स को ऐसे मैसेज के लिंक पर नहीं क्लिक करना चाहिए. लिंक पर क्लिक करने से आफ अपने बैंक खाते में मौजूद अपने सारे पैसे गवां सकते हैं. साथ ही व्यक्तिगत डेटा के चोरी होने का डर है."
नेटबैंकिंग पासवर्ड, डेबिट या क्रेडिट कार्ड ओटीपी मांग सकते हैं हैकर्स
वहीं, एसबीआई ने इस संबंध में अपने ग्राहकों को पहले ही अलर्ट किया हुआ है. एसबीआई ने कहा, "हैकर्स धोखाधड़ी के लिए ग्राहकों के मोबाइल पर एसएमएस नेटबैंकिंग पासवर्ड, डेबिट या क्रेडिट कार्ड ओटीपी (One Time Password) या अन्य महत्वपूर्ण विवरण भी मांग सकते हैं."
'ईनाम राशि जीतने का प्रलोभन दे सकते हैं हैकर्स'
हैकर्स की ओर से नियोजित कुछ स्मार्ट ट्रिक्स में यह कहकर लालच को प्रेरित करना भी शामिल है कि आपने इतने रुपये की ईनाम राशि जीत ली है. इसके लिए हैकर्स अपने बैंक खाते में धन प्राप्त करने के लिए आपको OTP साझा करते हैं. इसलिए, हमेश याद रखें कि बैंक अधिकारी किसी भी ग्राहक से मोबाइल नेटवर्क जैसे एसएमएस, लिंक या अन्य तरीकों से निजी और गोपनीय बैंकिंग जानकारी नहीं मांगते हैं.
पासवर्ड हासिल करने के लिए SBI नहीं करता ग्राहकों को फोन
एसबीआई की वेबसाइट में यह भी कहा गया है, "स्टेट बैंक या उसका कोई प्रतिनिधि कभी भी आपको ईमेल/एसएमएस नहीं भेजता या आपकी व्यक्तिगत जानकारी, पासवर्ड या वन टाइम एसएमएस (हाई सिक्योरिटी) पासवर्ड हासिल करने के लिए फोन नहीं करता है."
SBI को इस मेल आईडी पर दें जानकारी
यदि आप इन चीजों का शिकार हो रहे हैं, तो आपको हमेशा अलर्ट रहना चाहिए. phising@sbi.co.in. पर बैंक को मेल करना चाहिए. इसके बाद एसबीआई अपने ग्राहकों को साइबर क्राइम से बचने के लिए आपकी सहायता करेगी.
यह भी पढ़ें: Karnataka: हलाल मांस पर बैन के लिए विधानसभा में बिल ला सकती है कर्नाटक सरकार, कांग्रेस ने जताई आपत्ति