नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट में चल रही अयोध्या मामले की सुनवाई आज 19वें दिन भी जारी है. आज सुप्रीम कोर्ट में मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन ने मामले में पक्षकार इकबाल अंसारी पर कल हुए हमले की जानकारी दी. इसपर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम इस मामले को देखेंगे कि इस बारे में क्या कदम उठाने हैं.


सुनवाई के दौरान मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन ने इस बात पर हैरानी जताई कि पुलिस सुरक्षा के बावजूद अंसारी पर हमला हुआ. हालांकि उन्होंने साफ कहा कि वो दूसरे पक्ष पर कोई आरोप नहीं लगा रहे हैं.


अंसारी का अंतर्राष्ट्रीय शूटर वर्तिक सिंह पर हाथापाई का आरोप


बता दें कि अयोध्या में बाबरी पक्षकार इकबाल अंसारी ने कल अंतरराष्ट्रीय शूटर वर्तिका सिंह पर उनसे हाथापाई और गालीगलौच का आरोप लगाया था. इकबाल अंसारी ने कहा कि वह मेरे आवास पर मुझसे मिलने आई थीं. बातचीत के दौरान वह उग्र हो गईं और मेरे ऊपर हमला बोल दिया. इकबाल अंसारी ने गाली-गलौज और हाथापाई के मामले में तहरीर दी है.


इकबाल अंसारी का कहना है कि वर्तिका सिंह ने तीन तलाक मुद्दे पर बात शुरू की और बात होते होते राम मंदिर पर आ गई और फिर वो राम मंदिर पर रोड़ा लगाने का आरोप लगाते हुए उग्र हो गईं और हाथापाई पर उतारू हो गईं. इकबाल अंसारी ने अपनी सुरक्षा को बढ़ाए जाने के लिए और वर्तिका सिंह पर अभद्रता और गाली गलौज हाथापाई का मामला दर्ज करने के लिए थाना राम जन्मभूमि में प्रार्थना पत्र दिया है.


इक़बाल ने देश और पीएम के लिए अपशब्द कहे- वर्तिका


वहीं शूटर वर्तिका सिंह का कहना है, ‘’इक़बाल ने बातचीत के दौरान देश और प्रधानमंत्री मोदी के लिए अपशब्द कहे. इकबाल अंसारी ने कहा कि वो देश को पाकिस्तान बना देंगे. इसलिए मैंने उन्हें थप्पड़ मार दिया. घरवालों से मारपीट की बात गलत है.’’ वर्तिका ने यह भी कहा कि कोई भी हो अगर पाकिस्तान की बात करेगा तो मैं उसे थप्पड़ मारूंगी.


यह भी पढ़ें-


घाटी का माहौल खराब करने की फिराक में लगे पाकिस्तान की खुली पोल, सेना ने दो आतंकियों का कबूलनामा पेश किया


सिर्फ 36 घंटे के दौरे पर रूस में पीएम मोदी, राष्ट्रपति पुतिन के साथ जहाज से शिप बिल्डिंग प्लांट देखने गए


मुंबई में बारिश के कारण शहर में जगह जगह घुटने भर पानी, ट्रैक पर पानी भरने से लोकल ट्रेनें स्लो


रानू मंडल के साथ तीसरा गाना रिकॉर्ड कर रहे हैं हिमेश, बोले- हर गाने के साथ उनका विश्वास बढ़ रहा है