सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनवाई के दौरान एक वकील शर्टलेस स्क्रीन पर देखे गए. दरअसल सुप्रीम कोर्ट सुदर्शन टीवी मामले की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कर रहा था. इस घटना से सुप्रीम कोर्ट जज हैरान रह गए. जजों ने इस व्यवहार पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि यह काम माफी योग्य नहीं है. बता दें कि कोरोना महामारी फैलने के बाद लॉकडाउन लगने के बाद से ही कोर्ट में ऑनलाइन सुनवाई हो रही है.
जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच के सामने घटी घटना
एक रिपोर्ट के अनुसार सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच के सामने सुनवाई के दौरान ये घटना हुई. जस्टिस चंद्रचूड़ ने घटना के तुरंत बाद जानना चाहा कि उक्त वकील कौन था. उन्होंने पूछा कि सुनवाई के दौरान वकील कौन था? हालांकि किसी ने भी उनके सवाल का जवाब नहीं दिया. जस्टिस चंद्रचूड़ ने इस तरह के असामान्य व्यवहार पर आपत्ति जाहिर की है. सुनवाई कर रही पीठ की सदस्य जस्टिस इंदु मलहोत्रा ने भी इस घटना पर नाराजगी जाहिर की है और कहा कि यह काम माफी योग्य नहीं है.
पहले भी हो चुकी है इस तरह की घटना
सुनवाई खत्म होने के बाद जस्टिस चंद्रचूड़ ने इस मामले में चिंता जाहिर करते हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से नाराजगी जातई. उन्होंने कहा कि कुछ वकील वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान बिना शर्ट पहने ही शामिल हो रहे हैं. जस्टिस चंद्रचूड़ ने सॉलिसिटर जनरल से कहा कि वह उक्त वकील से बात करें. ताकि इस तरह की घटना दोबारा ना हो.
हाल में ही गुजरात हाईकोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनवाई के दौरान एक वकील को स्मोकिंग करते हुए देखा गया था. वकील पर कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया. कुछ महीने पहले राजस्थान हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान एक वकील सिर्फ बनियान में ही उपस्थित हो गए थे.
दिल्ली में अगले आदेश तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, IP यूनिवर्सिटी में केजरीवाल सरकार ने बढ़ाई 1330 सीटें