SC-ST कोटे पर हो रही थी सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट के जज को याद आ गए पंडित नेहरू; जानें उनके लेटर का जिक्र कर क्या बोले
Supreme Court On SC ST Reservation: कोटे के अंदर कोटा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान जस्टिस पंकज मिथल ने देश के पहले पीएम जवाहर लाल नेहरू का जिक्र किया.
SC-ST Reservation Hearing: सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस पंकज मिथल ने आरक्षण नीति पर नए सिरे से विचार करने की वकालत करते हुए गुरुवार (01 जुलाई) को देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के 1961 में लिखी गई एक चिट्ठी का हवाला दिया, जिसमें उन्होंने किसी भी जाति या समूह को आरक्षण और विशेषाधिकार देने की प्रवृत्ति पर दुख जताया था.
जस्टिस मिथल ने कहा, ‘‘पंडित जवाहरलाल नेहरू ने 27 जून, 1961 को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को संबोधित अपने पत्र में किसी भी जाति या समूह को आरक्षण और विशेषाधिकार देने की प्रवृत्ति पर दुख जताया था. उन्होंने कहा था कि ऐसी प्रथा को छोड़ दिया जाना चाहिए और नागरिकों की मदद जाति के आधार पर नहीं, बल्कि आर्थिक आधार पर करने पर जोर दिया जाना चाहिए. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति मदद की हकदार हैं, लेकिन किसी भी तरह के आरक्षण के रूप में नहीं, विशेषकर सेवाओं में.’’
संविधान पीठ ने 6-1 के बहुमत से दी व्यवस्था
चीफ जस्टिस डी.वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली सात सदस्यीय संविधान पीठ ने 6:1 के बहुमत से गुरुवार को व्यवस्था दी कि राज्यों को अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) में उपवर्गीकरण करने की अनुमति दी जा सकती है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इन समूहों के भीतर और अधिक पिछड़ी जातियों को आरक्षण दिया जाए.
क्या कहा था जवाहर लाल नेहरू ने?
दिवंगत पूर्व पीएम नेहरू ने अपने पत्र में कहा था, ‘‘मैं चाहता हूं कि मेरा देश हर चीज में प्रथम श्रेणी का देश बने. जिस क्षण हम दोयम दर्जे को बढ़ावा देते हैं, हम खो जाते हैं.’’ उन्होंने चिट्ठी में लिखा था, ‘‘पिछड़े समूह की मदद करने का एकमात्र वास्तविक तरीका अच्छी शिक्षा का अवसर देना है. इसमें तकनीकी शिक्षा भी शामिल है, जो अधिक से अधिक महत्वपूर्ण होती जा रही है. बाकी सबकुछ एक तरह की बैसाखी का प्रावधान है, जो शरीर की ताकत या स्वास्थ्य में कोई वृद्धि नहीं करता है.’’
ये भी पढ़ें: 'हाई कोर्ट को सुनवाई में तेजी लाने के लिए नहीं कर सकते बाध्य', सुप्रीम कोर्ट ने क्यों कही ये बात?