School Appointment Scam: ED ने टीएमसी नेता को 7 घंटे की पूछताछ के बाद किया गिरफ्तार, एजेंसी ने किया ये दावा
Enforcement Directorate: प्रवर्तन निदेशालय ने हुगली के तृणमूल कांग्रेस के एक और युवा नेता को स्कूल भर्ती घोटाले के मामले में गिरफ्तार किया है.
TMC Leader Santanu Banerjee: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) के युवा नेता शांतनु बनर्जी को स्कूल नियुक्ति घोटाले में शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. ईडी ने शांतनु को 7 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया. शांतनु बनर्जी पर आरोप है कि वह बिचौलिए की तरह काम कर रहे थे.
वहीं, प्रवर्तन निदेशालय ने हुगली के तृणमूल कांग्रेस के एक और युवा नेता को स्कूल भर्ती घोटाले मामले में गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक, हुगली जिला परिषद के कार्यवाहक निदेशक शांतनु बनर्जी को शुक्रवार की शाम को गिरफ्तार कर लिया गया.
शांतनु बनर्जी के घर पर 20 जनवरी को छापा
कुंतल घोष के बाद, हुगली के एक और टीएमसी नेता को स्कूल भर्ती घोटाले में गिरफ्तार किया गया था. ईडी ने शांतनु बनर्जी के बालागढ़ स्थित घर पर 20 जनवरी को छापा मारा था. ईडी का दावा है कि हुगली के बालागढ़ हाउस में तलाशी के दौरान कई एडमिट कार्ड मिले हैं. हालांकि, स्कूल की नौकरी दिलाने के लिए शांतनु कितना पैसा लेता था, इसकी पुष्टी नहीं हुई है. ईडी सूत्रों के मुताबिक शांतनु रेट तय करता था.