श्रीनगर: कश्मीर में आतंक का साथ दे रहे पत्थरबाजों ने अब सुरक्षाबलों के साथ मासूमों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है. आज घाटी के शोपियां जिले में स्कूल बसों पर शरारती तत्वों ने पत्थरबाजी की. जिसमें दो बच्चे घायल हो गए. पत्थरबाजों की हरकतों की चौतरफा आलोचना हो रही है.


पुलिस ने बताया कि पत्थरबाजों ने जावूरा इलाके में एक निजी स्कूल की बस पर पथराव किया. इस घटना में दूसरी कक्षा का एक छात्र और एक अन्य घायल हो गया. दोनों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के अनुसार बच्चे की हालत स्थिर है. बस में 35 छात्र सवार थे.


पुलिस महानिदेशक एस पी वैद ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि यह पागलपन है कि पत्थरबाजों द्वारा स्कूली बच्चों को निशाना बनाया गया. उन्होंने कहा कि इन अपराधियों को कानून का सामना करना पड़ेगा.


सीएम ने बताया कायराना
मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि इस विवेकहीन और कायराना कृत्य के षडयंत्रकारियों को जल्द ही न्याय की जद में लाया जाएगा.





पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने स्कूल बस पर हमले की निंदा की. उमर ने ट्वीट किया , ‘‘स्कूली बच्चों या पर्यटकों की बसों पर पथराव से इन पत्थरबाजों के एजेंडे को आगे बढ़ाने में कैसे मदद मिलती है? इन हमलों की एकजुट होकर निंदा की जानी चाहिए और मेरा यह ट्वीट इसका हिस्सा है. ’’