Re-opening Of Schools: देशभर में घटते कोविड-19 मामलों को देखते हुये राज्य सरकार ने लंबे समय से बंद पड़े स्कूल और कॉलेजों को खोलने का फैसला लिया है. राजस्थान सरकार ने शुक्रवार को कोरोना के संबंध में नई गाइडलाइन जारी की है. इसके मुताबिक 1 फरवरी से 10वीं और 12वीं के स्कूल जबकि 10 फरवरी से 6 से 9वीं के लिए प्रदेश भर में स्कूल खोल दिये जायेंगे. जारी दिशा निर्देशों में कहा गया है कि स्टूडेंट्स के पास ऑनलाइन क्लास का विकल्प बना रहेगा.


इसके अलावा राज्य में बाजार, अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान अब रात 10 बजे तक खुले रहेंगे. वहीं रविवार को जनता कर्फ्यू को समाप्त कर दिया गया है. नए दिशा-निर्देशों के अनुसार पूरे राज्य में प्रतिदिन रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा. इसके अलावा सभी तरह की सभाओं के लिए लोगों की अधिकतम संख्या 100 तक रहेगी.


हरियाणा में आज से खुलेंगे स्कूल


राजस्थान सरकार के बाद हरियाणा सरकार ने भी कक्षा 10वीं के ऊपर की सभी कक्षाओं को आज से ऑफलाइन मोड में संचालित करने का फैसला किया है. वहीं पहली से नौवीं कक्षा के छात्रों के लिए आगामी आदेश तक स्कूल बंद रहेंगे. राज्य शिक्षा विभाग ने राज्य में कोविड नियमों के अनुपालन के साथ स्कूलों को संचालित करने का आदेश जारी कर दिया है.


तेलंगाना में सभी शिक्षण संस्थान आज से खुलेंगे


तेलंगाना सरकार ने भी राज्य के सभी शिक्षण संस्थानों को 1 फरवरी से कोविड-19 दिशानिर्देशों का सख्ती से अनुपालन करते हुए फिर से खोलने का फैसला किया. इस आशय का एक ज्ञापन राज्य शिक्षा विभाग ने जारी किया था. 
स्कूल प्रबंधन, शिक्षकों और छात्रों के अभिभावकों को उचित सावधानी बरतनी चाहिए.


मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने तीन जनवरी को राज्य के सभी शिक्षण संस्थानों में 08 से 16 जनवरी तक अवकाश घोषित करने का निर्देश दिया था. कोविड-19 के मामले बढ़ने की पृष्ठभूमि में यह अवकाश 30 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है.
 
महाराष्ट्र के पुणे में भी आज से खुलेंगे स्कूल और कॉलेज


कोरोना महामारी की रफ्तार धीमी पड़ने के बाद देश विभिन्न राज्यों में स्कूलों का खुलना जारी है. इसी क्रम में अब महाराष्ट्र के पुणे में स्कूलों को खोलने की घोषणा कर दी गई है. राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने इस बात की घोषणा की. उन्होंने बताया कि 1 फरवरी, 2022 से जिले में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल शुरू कर दिए जाएंगे.


हालांकि, स्कूलों का समय पहले के मुकाबले आधा ही निर्धारित किया गया है. कक्षा 9वीं और 10वीं के लिए स्कूल पूर्व की ही तरह शुरू होंगे. जिले के कॉलेज भी पहले के तय समयानुसार ही शुरू होंगे.


Assembly Elections: चढ़ेगा चुनावी पारा, पंजाब की 117 सीटों के साथ-साथ यूपी की 59 सीटों पर नामांकन का आखिरी दिन आज


Maharashtra Petrol-Diesel Price Today: महाराष्ट्र के मुंबई, पुणे, नागपुर, नासिक सहित तमाम बड़े शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के क्या हैं रेट, जानिए यहां