राजस्थान में कोरोनोवायरस से संबंधित दिशानिर्देशों के साथ आज से कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए स्कूलों को फिर से खोल दिया गया है. फर्स्ट ईयर और सेकेंड ईयर के छात्रों के लिए कॉलेज भी आज से खुल गए हैं. रविवार शाम को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि एक दिन में स्कूल और कॉलेजों में पचास प्रतिशत की अनुमति दी जाएगी. बता दें कि राज्य में  18 जनवरी को कक्षा 9 से 12 वीं तक के छात्रों के लिए स्कूल और अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए कॉलेज पहले ही खोले जा चुके हैं.


अभिभावकों से भरवाए गए हैं सहमति पत्र


गौरतलब है कि स्कूल खोलने से पहले सरकारी और निजी स्कूलों में अभिभावकों के साथ पीटीएम मीटिंग का आयोजन किया गया था. इसमें कोरोना गाइडलाइंस को लेकर अभिभावकों को जरूरी जानकारी दी गई थी. साथ ही सभी अभिभावकों से सहमति पत्र भी भरवाए गए थे. अभिभावकों की सहमति के बाद ही बच्चों को स्कूल बुलाया जा रहा है.


बिहार में भी कक्षा 6 से 8वीं के स्कूल खुले


राजस्थान के अलावा आज से बिहार, ओडिशा और उत्तराखंड में भी कोरोना गाइडलाइन के अनुपालन के तहत स्कूल खोले जा रहे हैं. बता दें कि बिहार में, कक्षा 6 से 8 के छात्र आज 10 महीने में पहली बार अपने स्कूल जाएंगे. इसी के साथ स्कूलों को COVID-19 दिशानिर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है. फेस मास्क पहनना और उचित दूरी बनाए रखना अनिवार्य है. स्कूलों को फिर से खोलने की घोषणा करते हुए, राज्य सरकार ने स्कूल प्राधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे छात्रों और शिक्षकों की मेडिकल जांच रेंडमली करें और सुनिश्चित करें कि उनमें किसी प्रकार से COVID-19 लक्षण न हों.


उत्तराखंड में भी कोविड गाइडलाइन के अनुपालन के साथ खुले स्कूल


उत्तराखंड में भी आज से कक्षा 6 से 8वीं तक के स्कूल खोल दिए गए हैं. सरकार ने स्कूलों को नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए हैं ताकि यह देखा जा सके कि कक्षाओं की नियमित सैनिटाइजिंग, थर्मल स्क्रीनिंग, मास्क पहनना और सामाजिक दूरी जैसे मानदंडों का अनुपालन किया जा रहा है या नहीं. बता दें कि पिछले साल नवंबर में उत्तराखंड में 10वीं और 12 वीं की कक्षाएं खोल दी गई थीं.


ओडिशा में 9वीं और 11वीं के छात्रों के लिए खुले आज से स्कूल
वहीं ओडिशा में 10वीं और 12वीं की कक्षाएं खोलने के एक महीने बाद, आज से कक्षा 9 और 11 के छात्रों के लिए स्कूलों खोल दिए गए हैं. सरकार ने स्कूलों को COVID-19 दिशानिर्देशों के सख्त पालन के बीच कक्षा 9 और 11 के लिए स्कूल खोलने के आदेश दिए हैं. कक्षाएं सप्ताह में छह दिन सुबह 8:30 बजे से 10:30 बजे के बीच आयोजित की जाएंगी.


ये भी पढ़ें


जहां कभी महिलाओं ने शुरू किया था चिपको आंदोलन वहीं आई त्रासदी, रैणी गांव पर बिगड़ते पर्यावरण की मार


उत्तराखंड की घटना पर अमेरिका और फ्रांस ने जताई संवेदना, तुर्की ने त्रासदी के बाद मदद की पेशकश की